(राहुल सिंह)
मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बे में मुस्लिम समाज के लोगों में आतंकवाद के खिलाफ रोष देखने को मिला। रात में हजारों की संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा और मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों के बाजुओं पर काली पट्टी बंधी हुई थीं और हाथों में मोमबत्तियां थी। इन लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, जो कि मानवता के खिलाफ है।
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग भी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मऊ में भी आतंकी हमले के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे। यह प्रदर्शनकारी मुस्लिम समुदाय के थे, जिन्होंने बाजुओं में काली पट्टी बांध रखी थी और हाथों में मोमबत्तियां लिए हुए सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने सरकार से इस हमले का बदला लेने की मांग की।
ये भी पढ़ें: झेलम का कहर बर्दाश्त नहीं कर पाएगा पाकिस्तान, पानी बढ़ने से POK से पंजाब प्रांत तक बढ़ी टेंशन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने बीती रात सड़क पर उतरकर विरोध जताया।
वीडियो- राहुल सिंह pic.twitter.com/xtspr49bsI— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 27, 2025
गुस्से में हैं लोग
इस दौरान अफरोज आलम (जनता) इस पर कहते हैं कि ‘हम सिर्फ बदला चाहते हैं। मोदी और योगी, उन्हें नहीं छोड़ेंगे। पूरे हिंदुस्तान के आवाम गुस्से में हैं। अब वक्त आ गया है कि इन नापाक हरकतों का जवाब दिया जाए।’ इसके अलावा, गुरुग्राम में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। आपको बता दें कि देशभर में अलग-अलग मुस्लिम संगठन लगातार इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी के विवादित बयान से खौल जाएगा हर भारतीय का खून, पहलगाम हमले पर मांगा सबूत