---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचला, 2 की हालत नाजुक

नोएडा के सेक्टर 126 में एक लेम्बोर्गिनी कार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 30, 2025 22:26
Lamborghini car driver ran over workers
लेम्बोर्गिनी कार चालक ने मजदूरों को रौंदा।

नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के इलाके में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी। यह घटना नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुई। इस घटना में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार की गति बहुत तेज थी: पीड़ित

घायलों में से एक ने बताया कि, ‘कार मेरे पैर के ऊपर से गुजरी। कार की गति बहुत तेज थी। मेरे चेहरे पर भी चोटें आईं। हम भाग नहीं पाए।’ नोएडा पुलिस ने बताया कि लेम्बोर्गिनी कार मृदुल के नाम पर पंजीकृत है और उसे दीपक चला रहा था। अजमेर निवासी चालक दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

लेम्बोर्गिनी कार का ड्राइवर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा नोएडा सेक्टर-94 में एम3एम प्रोजेक्ट के बाहर हुई। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त 4 मजदूर फुटपाथ पर बैठकर बातें कर रहे थे, तभी श्मशान घाट की तरफ से एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार आई। उस कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कार पहले डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकराई। इसके बाद उसने मजदूरों को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही नाले में गिरा एक मजदूर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मजदूर पास के नाले में जा गिरा। दूसरा मजदूर सड़क पर ही गिर गया। घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। हादसे के बाद लोग ड्राइवर की कार की तरफ दौड़ पड़े। ड्राइवर कार के अंदर डरा हुआ था। लोगों ने उसे डांटना शुरू कर दिया। लोगों ने उससे कहा कि तुम ज्यादा स्टंट सीख लिए हो। क्या तुम्हें पता है कि कितने लोग मर चुके हैं? यह सुनकर ड्राइवर और भी डर गया। लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला और पकड़ लिया।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 30, 2025 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें