---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Kasganj News: बर्निंग ट्रेन बनने से बचीं कानपुर जा रही ट्रेन, धुआं उठता देख यात्री दहशत में

Uttar Pradesh train news: उत्तरप्रदेश के कासगंज में चलती ट्रेन से अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सूचना के बाद रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 4, 2025 14:01
Uttar Pradesh train smoke news
Uttar Pradesh train smoke news

Kasganj train smoke: उत्तरप्रदेश के कासगंज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक चलती ट्रेन से अचानक धुआं उठने लगा इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर लोको पायलट ने ट्रेन ने रोक दी। ट्रेन के रूकते ही सभी यात्री डिब्बो से नीचे उतर आए। इसके बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारी भी पहुंच गए।

रेलवे के कर्मचारियों ने जांच की तो सामने आया कि ब्रेक ब्लाॅक चिपकने से धुआं उठा था। करीब 14 मिनट तक हाॅल्ट के बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन कासगंज से कानपुर जा रही थी। धुआं उठने के बाद ट्रेन को कासगंज जिले के गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Bulandshahr Accident में 4 लोगों की मौत, अमरोहा लौट रहा परिवार हादसे का शिकार

मामले में स्टेशन मास्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सामान्य घटना थी। उन्होंने कहा कि चेन पुलिंग होने पर ब्रेक शू ट्रेन के पहिए से चिपक जाते हैं। इससे धुआं निकलता है। ट्रेन को रिलीज करने पर ब्रेक शू का लाॅक पहियों से अपने आप हट जाता है।

कासगंज में धधकी उठी थी बोगी

इससे पहले कासगंज में ही बिल्हौर के पास ट्रेन की बोगी में आग लग गई थी। बोगी में धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। आग लगने के बाद यात्री जान बचाकर नीचे कूदने लगे थे। हालांकि फायर सेफ्टी सिलेंडर की मदद से आग बुझा ली गई थी। ट्रेन कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन से फर्रूखाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान बोगी के निचले हिस्से में प्रेशर के साथ धुआं निकलने लगा था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

ये भी पढ़ेंः Meerut News: मेरठ में दलित की बारात पर राजपूतों का हमला; फिर पुलिस सुरक्षा में हुई शादी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 04, 2025 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें