Uttar Pardesh Jaunpur News: (नितिश कुमार, जौनपुर) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से स्कूल छात्रों द्वारा शर्मनाक घटना को अंजाम देने की खबर सामने आई है। जौनपुर के एक निजी स्कूल के छात्रों ने अपनी एक महिला टीचर की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस बात की जानकारी टीचर को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित टीचर ने व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत 6 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है।
इंस्टाग्राम और स्नैप चैट पर किया पोस्ट
बता दें कि जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता सिद्दीकपुर स्थित एक निजी स्कूल में टीचर है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि स्कूल के छात्र मेरी फोटो को अश्लील फोटो के साथ जोड़कर और एडिट करके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और स्नैप चैट पर पोस्ट किर दिया है। इस मामले की टीचर ने जब जांच की गई तो सामने आया कि स्कूल के कुछ छात्रों द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप पर एडिट कर एक अश्लील तस्वीर डाली गई है। इस तस्वीर को स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर भी साझा किया गया।
9वीं की छात्रा से मिली जानकारी
पीड़ित टीचर ने बताया कि अश्लील फोटो वायरल होने की जानकारी मुझे मेरे स्कूल की 9वीं-ए की एक छात्रा से मिली। यही नहीं यह अश्लील फोटो मेरे व्हाट्सएप पर भी भेजी गई। जिस छात्रा ने इसकी जानकारी टीचर को दी, उसने बताया कि यह अश्लील फोटो उसके भाई से मिली थी। छात्रा का भाई भी इसी स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र है। फिलहाल टीचर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और वायरल फोटो के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस, IT एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने थाना लाइन बाजार में शिकायत दी है कि उसी के स्कूल के छात्रों द्वारा उनकी पिक्चर को मॉर्फ्ड करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, स्नैप चैट और व्हाट्सएप पर पोस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर जांच करके आईटी एक्ट अधिनियम 67 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।