---विज्ञापन---

यूपी के लचर स्वास्थ्य विभाग की हकीकत: नहीं मिली एंबुलेंस तो… बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले गया भाई, देखें Video

Brother took sister dead body viral video:यूपी के औरैया जिले में सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एंबुलेंस न मिलने की वजह से एक भाई अपनी मृत बहन का शव अपनी बाइक पर पीठ से बांधकर घर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 8, 2023 14:22
Share :

Brother took sister dead body with tied on back: उत्तर प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर लोग यूपी के स्वास्थय विभाग पर सवाल खड़े करते हुए नजर आते हैं। इसके चलते यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दावा भी किया जाता है। लेकिन प्रदेश सरकार की ओऱ से हो रहे इन दावों के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेजी से सामने आ रहे ऐसी अव्यवस्थाओं से जुड़े मामलों के बीच यूपी के औरैया जिले से यूपी के स्वास्थ्य विभाग की हकीकत बयां करने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने इंसानियत को शर्मसार करने के साथ-साथ यूपी के स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल दी।

दरअसल, औरैया जिले में स्थित सीएचसी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एंबुलेंस न मिलने की वजह से एक भाई अपनी मृत बहन का शव अपनी बाइक पर पीठ से बांधकर घर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना से जुड़ा वीडियो एक तरफ वायरल होना शुरु हुआ तो वहीं यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर हमेशा सवाल खड़ा करने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश य़ादव ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार को आंड़े हाथों ले लिया।

---विज्ञापन---

गर्म रॉड छूने से बेसुध हुई थी युवती, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय के पास नवीन बस्ती पश्चिमी में रहने वाली अंजलि मंगलवार सुबह नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई थी। उस दौरान बाल्टी में रखी इलेक्ट्रानिक रॉड के करंट की चपेट में आने से वह बेसुध हो गई। परिजन ने जब बाल्टी के पास अंजलि को बेसुध अवस्था में पड़ा देखा तो वे उसे लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े: दो माह की गर्भवती बेटी को मां-बाप ने अपनाने से किया इनकार, कोर्ट के आदेश पर ‘निर्मल छाया’ में रहेगी नाबालिग पीड़िता

नहीं मिली एंबुलेंस, बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले गया भाई

 

अंजलि की मौत के बाद मानो उसके भाई, पिता और अन्य परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई हो। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। बताया जाता है कि अपनी बहन के शव को ले जाने के लिए भाई को कोई साधन नहीं मिला तो भाई ने उसके शव को बाइक पर रखा और दूसरी बहन को बाइक के पीछे बैठाया। बीच में अपनी मृत बहन के शव को भाई ने दुपट्टे से पीठ पर बांधा और घर के लिए रवाना हो गया। इस घटना को देखकर वहां मौजूद किसी ने भी उस भाई की मदद करने की नहीं सोची और तकरीबन 15 मिनट तक हर किसी की निगाहें इस पूरे घटनाक्रम पर टिकी रहीं। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के लोग डॉक्टर से बिना पोस्टमार्टम के शव घर ले जाने की बात कहकर सीएचसी के बाहर निकले थे।

ये भी पढ़े: 60 वर्षीय पुजारी ने 2 साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, घर में बंद करके हुआ फरार

अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर, सपा बोली- ‘स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाज़ा’

इस मामले की खबर से जुड़ी एक पेपर कटिंग को शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को हवा दे दी। इसी बीच समाजवादी पार्टी के ट्विटर से भी इस पर टिप्पणी खरते हुए लिखा कि यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, “योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाज़ा, बहन के शव को बाइक से घर ले गया भाई! औरैया के बिधूना में सीएचसी के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है.. विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक एंबुलेंस का इंतजाम न कर सका.. शर्मनाक।”

ये भी पढ़े: मानव तस्करी के मामले में एक साथ 10 राज्यों में चल रही NIA की छापेमारी, दो चुनावी राज्यों में तेज हुई सियासी हलचल

सोशल मीडिया पर शेयर हुआ घटना का वीडियो

इस घटना से जुड़ा मार्मिक वीडियो दखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में सीएचसी अधीक्षक का कहना था कि शव को घर ले जाने के लिए वाहन मांगा जाता तो जरूर अस्पताल प्रशासन की ओऱ से दिया जाता।

HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Nov 08, 2023 02:22 PM
संबंधित खबरें