UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में सोमवार तड़के एक कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना विभत्स था कि इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा हाथरस जिले के मुरसान इलाके में सोमवार तड़के हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी हाथरस देवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर राहत कार्य शुरू कराकर हादसे की जानकारी ली।
Hathras, UP | 3 people died & 3 were injured after a collision b/w a Maruti Bolero car & a tractor. The injured were referred to Aligarh Medical college. The deceased were identified & their families have been informed. The accident might have happened due to fog:A Verma, DM(1.1) pic.twitter.com/vyyvh0MzHg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2023
घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया
हाथरस जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है। सुबह के समय काफी घना कोहरा था।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 1, 2023
इन लोगों की हुई पहचान
वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घायलों की पहचान विजेंद्र, सत्यम और विवेक के रूप में हुई है। इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कृष्णा, हर्ष और दीपक के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे को लेकर दुख जताया गै। घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।
जालौन में कोहरे से गई तीन की जान
बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ही जालौन जिले में कोहरे के कारण एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खाई में जा गिरा था। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चार लोग दब गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तो उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।