(मौ. शाहिद, हापुड़)
हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दुकानदार पर एक किशोरी द्वारा ब्लेड से हमला कर दिया गया। हमले में दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया है। किशोरी के हमला करने का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह पैसे लेती है और फोन चला रहे दुकानदार के हाथ पर अचानक से हमला कर देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही वह मौके से भाग जाती है। दरअसल, यह लड़की इस दुकान से बार-बार सामान खरीदती थी और पैसे लौटाने पर जोर देती थी, लेकिन इस बार दुकानदार ने वापस करने से मना कर दिया था।
क्यों किया हमला?
यह वीडियो हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र का है। पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज में स्थित एक जनरल स्टोर संचालक अभय कुमार पर किशोरी ने ब्लेड से हमला कर दिया। दुकानदार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, भाग रही बच्ची को लोगों ने दबोच लिया। जनरल स्टोर संचालक ने आरोप लगाया कि ‘बच्ची कई बार दुकान से सामान खरीदकर ले जाती है और फिर इस्तेमाल करने के बाद वापस करने की जिद करती है। कई बार उसके सामान को वापस भी कर दिया, लेकिन शनिवार को फिर बच्ची सामान वापस करने आई थी।
ये भी पढ़ें: ‘पत्नी सिगरेट-शराब पीती है, मुस्लिम प्रेमी संग रहती है गायब’ बुलंदशहर में पीड़ित पति ने लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक 15 साल की एक लड़की ने एक दुकानदार पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया। लड़की उसकी दुकान से सामान खरीदती थी, कुछ समय तक उसका इस्तेमाल करती थी और फिर उसे वापस ले जाने और पैसे लौटाने पर जोर देती थी। pic.twitter.com/yTOxbTjJud
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) May 4, 2025
मानसिक रूप से कमजोर
दुकानदार का कहना है कि बाद में बच्ची को सामान के पैसे दे दिए गए। उसके बाद भी किशोरी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। फिर अचानक से बाहर जाते समय ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं, मोहल्ले वालों ने बताया कि ‘बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने किशोरी के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है। पिलखुवा क्षेत्रीय अधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस हमले में दुकानदार के हाथ और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: किसान के खाते में 1800 रुपये के बदले में आए 1 हजार अरब रुपये! बैंक कर्मचारियों के उड़े होश