---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दुकानदार को ब्लेड मारकर भागी 15 साल की बच्ची, CCTV में कैद हुई हापुड़ की घटना

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक 15 साल की एक लड़की ने एक दुकानदार पर धारदार ब्लेड से हमला कर दिया। जब उसने हमला किया, तब दुकान में उसके अलावा 5 लोग और मौजूद थे। हमले का वीडियो सामने आया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 4, 2025 13:07
Uttar Pradesh Hapur girl attacks shopkeeper

(मौ. शाहिद, हापुड़)

हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दुकानदार पर एक किशोरी द्वारा ब्लेड से हमला कर दिया गया। हमले में दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया है। किशोरी के हमला करने का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह पैसे लेती है और फोन चला रहे दुकानदार के हाथ पर अचानक से हमला कर देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही वह मौके से भाग जाती है। दरअसल, यह लड़की इस दुकान से बार-बार सामान खरीदती थी और पैसे लौटाने पर जोर देती थी, लेकिन इस बार दुकानदार ने वापस करने से मना कर दिया था।

---विज्ञापन---

क्यों किया हमला?

यह वीडियो हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र का है। पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज में स्थित एक जनरल स्टोर संचालक अभय कुमार पर किशोरी ने ब्लेड से हमला कर दिया। दुकानदार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, भाग रही बच्ची को लोगों ने दबोच लिया। जनरल स्टोर संचालक ने आरोप लगाया कि ‘बच्ची कई बार दुकान से सामान खरीदकर ले जाती है और फिर इस्तेमाल करने के बाद वापस करने की जिद करती है। कई बार उसके सामान को वापस भी कर दिया, लेकिन शनिवार को फिर बच्ची सामान वापस करने आई थी।

ये भी पढ़ें: ‘पत्नी सिगरेट-शराब पीती है, मुस्लिम प्रेमी संग रहती है गायब’ बुलंदशहर में पीड़ित पति ने लगाई गुहार

---विज्ञापन---

मानसिक रूप से कमजोर

दुकानदार का कहना है कि बाद में बच्ची को सामान के पैसे दे दिए गए। उसके बाद भी किशोरी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। फिर अचानक से बाहर जाते समय ब्लेड से हमला कर दिया। वहीं, मोहल्ले वालों ने बताया कि ‘बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने किशोरी के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है। पिलखुवा क्षेत्रीय अधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस हमले में दुकानदार के हाथ और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें: किसान के खाते में 1800 रुपये के बदले में आए 1 हजार अरब रुपये! बैंक कर्मचारियों के उड़े होश

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: May 04, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें