गोरखपुर पुलिस ने लिव-इन पार्टनर को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया जोड़ा चिलुआताल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मिलेनियम सिटी में यह रैकेट चला रहा था। पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर मौके से 2 युवक, 2 युवतियों और 1 नाबालिग को भी बरामद किया है। घर की छानबीन करने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। वहीं आरोपियों के मोबाइल में ढेर सारी लड़कियों की फोटो मिली है। लड़कियों की फोटो कई लोगों के व्हाट्सएप पर भी भेजी गई है।
घर में चल रहा था सेक्स रैकेट
चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मिलेनियम सिटी स्थित एक दो मंजिला फ्लैट में गुलरिहा क्षेत्र के जंगल एकला नंबर – 2 का बृजेश साहनी (38), युवती बिट्टू शर्मा (30) और एक दलाल प्रेम साहनी को रविवार की देर रात हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि लिव-इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े बृजेश साहनी और बिट्टू सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने सोमवार दोपहर 2 बजे सीओ गीडा के नेतृत्व में छापेमारी की है।
*गोरखपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश:* लिव-इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े चला रहे थे धंधा, नाबालिग लड़कियों से कराते थे देहव्यापार https://t.co/rNOYb37AEM #gorakhpur pic.twitter.com/37vDjxewoU
— ANURAG PANDEY🖋️ #tweets are personal (@ANURAGP22784) July 14, 2025
---विज्ञापन---
ऐसे घर पहुंचते थे कस्टमर
थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव दलाल प्रेम साहनी बाहर से कस्टमर को घर तक पहुंचाता था। घर पर दो और लड़कियां मिली हैं। जिसमे एक महराजगंज की 20 साल की युवती है। दूसरी शाहपुर क्षेत्र की 17 साल की नाबालिग लड़की हैं। दोनों को बहला फुसला कर देहव्यापार के धंधे में धकेला गया है।
पुलिस को घर को किया सीज
थाना प्रभारी ने बताया कि लड़कियों को रेस्क्यू कर वन स्टाफ सेंटर भेजवाया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अनैतिकत व्यापार अधिनियम – 1956 और पाक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। इस केस की जांच सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह को सौंपी गई है। सोमवार दोपहर दो बजे सीओ गीडा ने मिलेनियम सिटी स्थित घर जाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद घर सीज कर दिया है।