---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गोरखपुर में लिव-इन पार्टनर चला रहा था रैकेट, कमरे की हालत देखकर पुलिस के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कपल को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर मौके से 2 युवक, 2 युवतियों और 1 नाबालिग को भी बरामद किया है। घर की छानबीन करने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 14, 2025 21:13
Uttar Pradesh News, UP Police, Uttar Pradesh, Gorakhpur Police, Gorakhpur News, Sex Raket, उत्तर प्रदेश समाचार, यूपी पुलिस, उत्तर प्रदेश, गोरखपुर पुलिस, गोरखपुर समाचार, सेक्स रैकेट
File Photo

गोरखपुर पुलिस ने लिव-इन पार्टनर को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया जोड़ा चिलुआताल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मिलेनियम सिटी में यह रैकेट चला रहा था। पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर मौके से 2 युवक, 2 युवतियों और 1 नाबालिग को भी बरामद किया है। घर की छानबीन करने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। वहीं आरोपियों के मोबाइल में ढेर सारी लड़कियों की फोटो मिली है। लड़कियों की फोटो कई लोगों के व्हाट्सएप पर भी भेजी गई है।

घर में चल रहा था सेक्स रैकेट

चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मिलेनियम सिटी स्थित एक दो मंजिला फ्लैट में गुलरिहा क्षेत्र के जंगल एकला नंबर – 2 का बृजेश साहनी (38), युवती बिट्टू शर्मा (30) और एक दलाल प्रेम साहनी को रविवार की देर रात हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि लिव-इन में रहने वाले प्रेमी जोड़े बृजेश साहनी और बिट्टू सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने सोमवार दोपहर 2 बजे सीओ गीडा के नेतृत्व में छापेमारी की है।

---विज्ञापन---

ऐसे घर पहुंचते थे कस्टमर

थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव दलाल प्रेम साहनी बाहर से कस्टमर को घर तक पहुंचाता था। घर पर दो और लड़कियां मिली हैं। जिसमे एक महराजगंज की 20 साल की युवती है। दूसरी शाहपुर क्षेत्र की 17 साल की नाबालिग लड़की हैं। दोनों को बहला फुसला कर देहव्यापार के धंधे में धकेला गया है।

पुलिस को घर को किया सीज

थाना प्रभारी ने बताया कि लड़कियों को रेस्क्यू कर वन स्टाफ सेंटर भेजवाया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अनैतिकत व्यापार अधिनियम – 1956 और पाक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। इस केस की जांच सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह को सौंपी गई है। सोमवार दोपहर दो बजे सीओ गीडा ने मिलेनियम सिटी स्थित घर जाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद घर सीज कर दिया है।

First published on: Jul 14, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें