---विज्ञापन---

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर EMU ट्रेन में लगी आग, जान बचाकर कूदे यात्री, देखें Video

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर बुधवार को एक ईएमयू ट्रेन (EMU Train) में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अधिकारी ने बताया है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रेन में आग लगने का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 4, 2023 19:12
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर बुधवार को एक ईएमयू ट्रेन (EMU Train) में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अधिकारी ने बताया है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रेन में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी ट्रेन

समाचार एजेंसियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन- 04947 के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। बताया गया है कि कोच में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी।

---विज्ञापन---

आग लगते ही मच गई अफरातफरी

इससे अफरातफरी मच गई और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। रेलवे पुलिस, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की सूचना पर पहुंच गए।

दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाई आग

गाजियाबाद के सीएफओ राहुल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में आज आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग बुझा दी। हादसे में किसे की भी मौत या जनहानि की सूचना नहीं है।

वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने बताया कि हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि पेंट का डिब्बा ट्रेन की छत पर गिर गया, जिससे आग लगने की आशंका जताई गई है। स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 04, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें