Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया। इन बदमाशों ने एक शख्स को मदद का झांसा देकर उसका सामान लूट लिया। विजयनगर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को गाजियाबाद के विजय नगर थाने को लाल कुआं पर बाइक सवार दो लोगों के एक व्यक्ति के साथ ठगी करने की जानकारी मिली। बताया गया कि शख्स का मोबाइल, ATM कार्ड और अंगूठी उससे छीन ली गई और उसके खाते से पैसे भी निकाले गए हैं। पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए चैकिंग शुरू की।
पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उसके बाद 12 अगस्त को ABS अंडरपास पर जांच तेज कर दी गई। चैकिंग के दौरान पुलिस को दो बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति दिखे। उन्होंने जैसे ही पुलिस को देखा वह भागने लगे, लेकिन कार्बन फैक्ट्री के पास उबड़-खाबड़ सड़क पर उनकी बाइक फिसल कर गिर गई। इसके अलावा, पुलिस पर फायरिंग भी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध के पैर में चोट भी लग गई और दूसरा मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ज्वेलर्स लूट मामले में 10 दिनों से फरार चल रहा आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का है इनामी
#WATCH | Ghaziabad, UP: Vijaynagar ACP Ritesh Tripathi says, "On August 3rd, Vijay Nagar police station in Ghaziabad received information about a person being cheated by two individuals on bike at Lal Kuan. They took his mobile, ATM card, and ring, and withdrew money from his… pic.twitter.com/8ca53GiAbp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 12, 2025
देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम बाबू (पुत्र शेख सद्दीक) है। बाबू ने बताया कि जो दूसरा शख्स भाग गया उसका नाम नौशाद है। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दोनों इस इलाके में चोरी करते हैं। वहीं, 3 अगस्त की चोरी में भी वही दोनों शामिल थे। पुलिस को बाबू के पास से 6800 रुपये नकद, एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस के अलावा एक बाइक मिली है। घायल बाबू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजयनगर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मोबाइल पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 46 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे की धोखाधड़ी