TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Jeeva Murder Case: ‘कैसा राज्य बना दिया…?’, गैंगस्टर जीवा हत्याकांड पर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Jeeva Murder Case: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार सीतापुर पहुंचे। उन्होंने यहां नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह कैसा राज्य बना दिया है? जेल में हत्या, कचहरी में हत्या और प्रेस […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 9, 2023 22:31
Share :
Akhilesh Yadav

Jeeva Murder Case: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार सीतापुर पहुंचे। उन्होंने यहां नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह कैसा राज्य बना दिया है? जेल में हत्या, कचहरी में हत्या और प्रेस के सामने हत्या। कोई प्रेस का कर्मी बनकर, कोई वकील बनकर हत्या कर रहा है। क्या यही उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था है? पुलिस को ऐसा किसने बनाया? अगर इसका कोई जिम्मेदार है तो वह भाजपा की सरकार है।

अखिलेश यादव ने कहा कि असुर वही जो अत्याचार करे। आज के असुरों से जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करने आये हैं। असुरों का नाश करने वाली धरती नैमिषारण्य आने पर आज के असुर दुष्प्रचार करेंगे। जो किसी की भक्ति पर सवाल उठाये वो अधर्मी हैं।

जीवा की हत्या के सीन को किया गया रीक्रिएट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर और मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर रहे संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा को बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे आसपास लखनऊ की सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। तभी अजय नाम के शख्स ने उस पर फायरिंग कर दी।

बताया गया है कि करीब सात गोलियां संजीव जीवा को लगी थीं। उसके अलावा उसे पेशी पर लाए दो सिपाहियों और एक डेढ़ साल की बच्ची को भी गोली लगी थी।

ज्वाइंट सीपी की निगरानी में हुई जांच

पुलिस ने मौके पर ही फायरिंग करने वाले आरोपी को दबोच लिया था। प्रदेश सरकार ने मामले का गंभीरता के साथ संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। एक एसआईटी का भी गठन किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को एसआईटी मैंबर ज्वाइंट सीपी नीलाबाज चौधरी की मौजूदगी में टीम कोर्ट पहुंची। जहां एसआईटी और जिला पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने कोर्ट में संजीव उर्फ जीवा की हत्या का सीन रीक्रिएट किया।

यह भी पढ़ें: Sanjeev Jeeva Murder: गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी को SC से बड़ा झटका, योगी सरकार के जवाब पर कोर्ट ने कहा- छुट्टियों के बाद होगी सुनवाई

First published on: Jun 09, 2023 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version