कुछ समय पहले बेंगलुरु में काम करने वाले 34 साल के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली। इस केस की चर्चा पूरे देश में की गई। अतुल ने मरने से पहले एक बड़ा सा वीडियो रिकॉर्ड कर अपने ऊपर हुई ज्यादती का खुलासा किया था। इससे मिलता-जुलता ही एक केस उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आया है, जहां पर 33 वर्षीय मोहित यादव अपनी पत्नी से इस कदर तंग आ गया कि उसने अपनी जान ले ली। मरने से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें अपनी पत्नी, ससुर और साले को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके साथ ही मोहित ने अपने माता पिता से माफी भी मांगी है।
पत्नी का सताया हुआ मोहित
उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नियां अपने पतियों पर जुल्म कर रही हैं। इसी कड़ी में एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है, जहां पर पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले पीड़ित मोहित यादव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर खुलासा किया। मोहित ने कहा कि ‘मेरी पत्नी बिहार में टीचिंग जॉब लगने के बाद से लगातार प्रॉपर्टी अपने नाम करने का दबाव बना रही थी। ऐसा न करने पर उसे और उसके घर वालों को दहेज के झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रही थी।’ साथ ही मोहित की सास ने पत्नी का अबॉर्शन भी करवा दिया था।
33 वर्षीय मोहित यादव ने पत्नी से इस कदर तंग आ गया कि उसने अपनी जान ले ली। मरने से पहले मोहित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें अपनी पत्नी, ससुर और साले को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके साथ ही मोहत ने अपने माता पिता से माफी मांगी भी मांगी है। उत्तर प्रदेश के इटावा का मामला pic.twitter.com/8OPzGc05NR
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) April 20, 2025
---विज्ञापन---
अस्थियों को नाली में बहा देना
वीडियो में मोहित ने अपनी पत्नी और उसके भाई पर कई गंभीर आरोप लगाए। मोहित ने कहा कि पत्नी का भाई जान से मारने की धमकी देता है। साथ ही मेरी पत्नी रोज मुझे मानसिक तौर पर परेशान करती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे इंसाफ न मिल पाए, तो मेरी अस्थियों को नाली में बहा देना। इस दौरान उन्होंने अपने नाता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
आपको बता दें कि औरैया निवासी मोहित एक निजी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर पद पर तैनात थे। इटावा के होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह ही इटावा में इंजीनियर मोहित की आत्महत्या की हर तरफ चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: दरोगा ने रिक्शा चालक से ली रिश्वत, कैमरे में कैद हुई करतूत, वीडियो वायरल