Deoria Murder Case: यूपी के देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में बेटी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर मामले का खुलासा कर दिया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार स्थित महुआबारी इलाके की है। महुआबारी मोहल्ले में रहने वाले उदयभान यादव (65) के दो मकान हैं। नए मकान में उदयभान का छोटा बेटा दिव्यांशु रहता है। जबकि उदयभान पुराने मकान में रहता है। यहां पर उनकी छोटी बेटी दीपाली साथ में रहती थी।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार रात में 12 बजे उदयभान कहीं पर रात्रिभोज में गए थे। रात को करीब 12 बजे बेटी दीपाली ने चाचा धर्मेंद्र को फोन किया कि उसके पिता घर में लहूलुहान पड़े हैं, इसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
बेटी की अय्याशी में बाधक बना था पिता … रात के अँधेरे में बॉयफ्रेंड को घर बुलाया… कुल्हाड़ी से वार करके ली जान, अब पकडे गए
UP के देवरिया में उदयभान यादव की अपने ही घर में गहरी नींद में सोते समय कुल्हाड़ी से वार करके बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुछ घंटे में ही… pic.twitter.com/zLuYdBdqQ5
---विज्ञापन---— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 7, 2025
डाॅक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बुधवार सुबह डाॅग स्क्वाॅड और फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने मामले में उदयभान की बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बेटी के पुरुष मित्र विशेष कुमार गोड़ को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्ती के आगे दोनों की एक नहीं चली और दोनों ने मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
बेटी ने बताया पूरा सच
दीपाली ने बताया कि पापा को मेरे और विशेष के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद उन्होंने खूब डांटा और खरी खोटी सुनाई। आए दिन मुझे डांटते थे। मंगलवार आधी रात को पापा के सो जाने के बाद उसने विशेष को घर बुला लिया। जिसने कुल्हाड़ी से पापा के सिर पर दो तीन बार कुल्हाड़ी से वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मैंने विशेष को वहां से भगा दिया।
इसके बाद मैंने चाचा को फोन किया। किसी ने पापा को मार दिया। दीपाली ने पहले ही गांव के चारों लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। उसने कहा कि पिता दावत में गए थे, जहां इन चारों लोगों ने उनको मारा।
ये भी पढ़ेंः Video: बसपा से निकाले आकाश आनंद को कांग्रेस से बड़ा ऑफर, उदित राज बोले- राहुल से मिलवाऊंगा