UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोहरे (Dense Fog) की भीषण मार पड़ रही है। इसके कारण हर रोज बड़े हादसे (Road Accident) हो रहे हैं। इतना ही नहीं इन हादसों में रोजाना जानें भी जा रही हैं। मंगलवार सुबह एक और हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कोहरे के कारण दो हादसों में 16 वाहन आपस में टकरा गए। इनमें दो अमेरिकी पर्यटकों समेत कई लोग घायल हुए हैं।
एक्सप्रेसवे के मथुरा टोल पर हुआ हादसा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा टोल प्लाजा पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण 5 वाहन ट्रक से टकरा गए। इस हादसे में दो विदेशी पर्यटकों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं वाहनों को घटनास्थल से हटाते समय 3 और वाहन आपस में टकरा गए।
UP | At least 5 vehicles collided with a truck due to dense fog & low visibility at the Mathura toll plaza on Yamuna Expressway. People were seriously injured including few foreign tourists. 3 more vehicles collided while vehicles were removed from the location. pic.twitter.com/jSJNF8ELHd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
---विज्ञापन---
मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में कई हादसे
कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहरे के कारण मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद में कई हादसे हुए हैं। ये सभी हादसे मंगलवार सुबह हुए। बता दें कि रविवार देर और सोमवार तड़के कन्नौज और कानपुर में भी दो बड़े हादसे हुए। कन्नौज में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से प्राइवेट ऑपरेटर की बस टकरा कर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
दो बस हादसों में गई सात लोगों की जान
इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गया। जांच में सामने आया था कि हादसे में मरने वाले तीनों लोग रायबरेली में एक ही परिवार के थे। इसके कुछ ही घंटों बाद कानपुर में दूसरा बस हादसा हुआ। यहां भी एक बस आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।