---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पत्नी और प्रेमी को गोली मारने वाला गिरफ्तार, पति को छोड़ दूसरे संग रहती थी सावित्री

UP Bulandshahr Savitri murder case Big reveal: यूपी के बुलंदशहर में सावित्री हत्याकांड में पुलिस ने महिला सावित्री की हत्या करने वाले नरेश को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपी के पास से 1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए गए हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Feb 27, 2025 19:42
UP Bulandshahr Savitri Murder Case
UP Bulandshahr Savitri Murder Case

Uttar Pradesh Bulandshahr Savitri Murder Case: पति को छोड़ दूसरे की बांहों में पत्नी सावित्री को देख सह न पाया नरेश और दोनों पर गोलियां दाग दीं। हमले में सावित्री की मौत हो गई थी और प्रेमी सरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 पिस्टल और 2 कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी नरेश ने बीती 24 फरवरी को अपनी पत्नी सावित्री और उसके प्रेमी सरजीत पर SVM इण्टर कॉलेज खिजरपुर के पास फायरिंग की थी, जिसमें गोली लगने से सावित्री की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि उसका प्रेमी सरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नरेश ने बीते 1 साल से अपने पति नरेश को छोड़कर सावित्री सरजीत के साथ नोएडा रह रही थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को खानपुर थाना पुलिस ने गालिमपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---

पेपर दिलाने इंटर कॉलेज आई थी

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि सावित्री अपने प्रेमी के साथ नोएडा से पुत्र अक्षांशु और पुत्री खुशी को पेपर दिलाने के लिए खिदरपुर स्थित इंटर कॉलेज आई थी। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद दोनों वहां से करीब आठ सौ मीटर दूर एक खेत में बैठे हुए थे। तभी अचानक बाइक लेकर वहां पहुंचे उसके पति नरेश ने कनपटी से सावित्री को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली चलते ही सरजीत वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन नरेश ने उस पर भी फायरिंग कर दी थी।

बहन को सौंपा शव

सावित्री की मौत के बाद उसके शव का मंगलवार सुबह तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। सुबह उसकी बल्लभगढ़ निवासी बहन के आने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर कार्रवाई पूरी की और शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया। बताया गया कि सावित्री के मायके में भाई और पिता नहीं हैं। वहीं, नौ महीने पहले ससुराल से चले जाने के बाद ससुराल वालों ने भी शव लेने से इनकार कर दिया।

---विज्ञापन---

आरोपी को उसके पिता भी करना चाहते थे बेदखल

पत्नी और बच्चों के चले जाने के बाद नरेश परिवार में अकेला हो गया था। उसका बड़ा भाई अपनी ससुराल में रहता है, जबकि मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता घर पर रहते हैं। बताया गया कि नरेश के पिता भी उसे बेदखल करना चाहते थे। पिछले काफी समय से नरेश के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था। वह सावित्री और सरजीत दोनों की हत्या करना चाहता था।

ये भी पढ़ें-  Jaunpur: महिला शिक्षक की अश्लील तस्वीरें छात्रों ने कीं वायरल, 6 के खिलाफ कराई FIR

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 27, 2025 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें