---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बुलंदशहर में निकाह के 4 दिन पहले किडनैप हुई दुल्हन, 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर

बुलंदशहर के गांव सुजापुर में निकाह से चार दिन पहले एक युवती का अपहरण कर लिया गया। पीड़िता के पिता ने गांव के युवक आदिल और उसके दो साथियों पर कार से अगवा करने का आरोप लगाया है। 24 अप्रैल को निकाह तय था, लेकिन 17 अप्रैल को बाजार गई युवती लौटकर नहीं आई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। एएसपी ऋजुल के अनुसार, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में हड़कंप मचा रही है और पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुटी है।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 19, 2025 12:37

(शाहनवाज चौधरी)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में निकाह से 4 दिन पहले कार सवारों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया। युवती के पिता ने गांव के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर कोतवाली देहात में अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं अपहरण की घटना से क्षेत्र और पुलिस में हड़कम्प मच गया है।

---विज्ञापन---

24 अप्रैल को है निकाह

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुजापुर धमेड़ा, निवासी अनवर की बेटी शहाना का 24 अप्रैल को निकाह तय हुआ था। बारात हापुड़ से आनी थी। 17 अप्रैल की शाम शहाना शादी के सामान की खरीददारी के लिए बाजार गई थी। देर रात तक शहाना जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों में हलचल पैदा हुई। आसपास संभावित स्थानों पर शहाना की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

देर रात को गांव के कुछ लोगों ने शहाना के बारे में उसके पिता को जानकारी दी और बताया गांव का आदिल पुत्र इकबाल अपने अन्य दो साथियों के साथ शहाना को जबरन कार में डालकर ले गया। जैसे ही आरोपी का पता चला युवती के परिजन आरोपी के घर पहुंच गए। आदिल घर से फरार था। उन्होंने आदिल के परिजनों से उसकी जानकारी मांगी।

---विज्ञापन---

आरोपी आदिल के पिता ने पीड़ित पिता को आश्वासन दिया जैसे ही आदिल की जानकारी मिलेगी सूचना दी जाएगी, लेकिन अब तक न आदिल का पता है और न शहाना का कहीं कोई सुराग हाथ लग पाया है। फिलहाल, बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने अपहरण की धारा में आरोपी आदिल और अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-‘दामाद’ से सास की शादी में फंसा नया पेंच, पुलिस भी नहीं कर पाएगी कुछ

FIR दर्ज, गिरफ्तारी जल्द-ASP

एएसपी ऋजुल ने बताया कि युवती की बरामदगी का प्रयास लगातार जारी है, आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

शहाना के अपहरण से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन बेसुध हैं और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। जहां घर में हल्दी, मेहंदी और निकाह की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब हर कोई शहाना की खोजबीन कर रहा है।

ये भी पढ़ें- मेरी बीवी भांजे संग भागी…SSP ऑफिस में पति का छलका दर्द, 3 बच्चे छोड़े

 

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Apr 19, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें