सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह रिश्ता शर्मसार हो गया। मडराक थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली 38 साल की अनीता की इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। वह अपने से 11 साल छोटे दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन 2 अप्रैल को सास अनीता और दामाद राहुल सारे गहने-कैश लेकर फरार हो गए।
सास-दामाद के भागने के बाद उनकी लव स्टोरी का खुलासा हुआ। अब अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। प्रेमी जोड़े की लोकेशन मिल चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए उस एरिया की पुलिस से संपर्क किया गया है। अनीता के पति और बेटी शिवानी ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। राहुल पर अनीता को बरगलाने के आरोप लगे हैं। वहीं राहुल के परिजनों ने अनीता पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:‘भूल जाओ उसे, वो अब मेरी…,सास को भगा ले जाने वाले ने किया फोन
कहां मिली सास-दामाद की लोकेशन?
बता दें कि सास अनीता और दामाद राहुल की लोकेशन 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। अलीगढ़ पुलिस ने रुद्रपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। रुद्रपुर पुलिस अनीता और राहुल की तलाश रुद्रपुर में कर रही है। दोनों की तस्वीरें रुद्रपुर पुलिस को दे दी गई हैं, जिन्हें दिखाकर लोगों से पूछताछ चल रही है।
सारे गहने और कैश भी ले गई अनीता
पुलिस को दी शिकायत में अनीता के पति ने बताया कि 16 अप्रैल को उनकी बेटी शिवानी की राहुल के साथ शादी होनी थी, लेकिन उसकी पत्नी अनीता और राहुल दोनों फरार हो गए। पता चला है कि उनके बीच प्रेम संबंध थे। अनीता अपने साथ गहने और कैश भी ले गई है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब मातम का माहौल है।
यह भी पढ़ें:एकतरफा आशिक ने ब्रेकअप का ऐसे लिया बदला, गर्लफ्रेंड के घर भेजे COD के 300 पार्सल
अनीता और राहुल को पकड़कर रहेंगे
CO इगलास महेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सास और दामाद में प्रेम संबंध थे, लेकिन राहुल शादी से 9 दिन पहले सास अनीता को लेकर फरार हो गया। दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। अनीता और राहुल के पकड़े जाने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।