उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, सास अनीता और दामाद राहुल की प्रेम कहानी में अब राहुल के जीजा की एंट्री हो गई है, जो उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहता है। इसलिए शायद अनीता-राहुल की लोकेशन रुद्रपुर में मिली है। अब पुलिस को शक है कि अनीता-राहुल के भागने की साजिश में जीजा की भी अहम भूमिका है।
क्योंकि अनीता के पति जितेंद्र से पुलिस को पता चला है कि राहुल के जीजा की अनीता से कई बार फोन पर बात हुई थी। इसलिए हो सकता है कि अनीता का नंबर राहुल को अपने जीजा के फोन से मिला हो। राहुल का जीजा रुद्रपुर में रहता है, इसलिए हो सकता है कि वे दोनों वहीं गए हों। जीजा के घर ही छिपकर बैठे हों।
यह भी पढ़ें:सास-दामाद की प्रेम कहानी का नया सच रिवील, राहुल के घर 5 दिन क्यों रुकी थी अनीता
राहुल को कैसे मिला अनीता का नंबर?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनीता के पति जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि राहुल मेहंदी लगाने का काम करता है। शादी-ब्याह में बुकिंग पर जाता है। वह मेहंदी लगाने रुद्रपुर भी गया था, जहां उसका जीजा रहता है। जीजा के पास राहुल की सास अनीता का नंबर था, क्योंकि 2-3 बार रुद्रपुर से शिवानी से बात करने के लिए राहुल ने जीजा के फोन से अनीता के फोन पर कॉल किया था।
इस तरह अनीता का नंबर राहुल को जीजा के फोन में सेव हो गया। वहीं से राहुल को अनीता का नंबर मिला और वह उसके फोन पर पर्सनली कॉल करने लगा। इस तरह अनीता-राहुल की फोन पर बातचीत शुरू हुई।
यह भी पढ़ें:मुस्कान की प्रेग्नेंसी का नया सच रिवील, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जानें क्या खुलासा हुआ?
कितनी-कितनी देर करते थे दोनों बात?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को दिए बयान में शिवानी ने बताया कि राहुल उससे ज्यादा उसकी मां से फोन पर बात करता था। विरोध करने पर वह बहाने बना देता था। अनीता के पति जितेंद्र ने भी बताया कि वह बेंगलुरु में रहते हैं, लेकिन जब भी अनीता के फोन करके थे तो फोन बिजी रहता था। गांव आने पर ग्रामीणों में भी खुसर फुसर थी कि अनीता हर समय फोन पर रहती है। शिवानी से पूछने पर पता चला कि पहले तो एक-दो घंटे फोन पर रहती थी, लेकिन अब वह हर समय फोन पर बिजी रहती थी।