---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘भूल जाओ उसे, वो अब मेरी…,सास को भगा ले जाने वाले ने किया फोन

सास को भगाकर ले जाने वाले दामाद ने ससुर को फोन करके एक संदेश दिया है। पुलिस सास-दामाद की लोकेशन ट्रेस कर रही है, जो उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। भागने से पहले सास ने अपने घर से क्या-क्या सामान लिया, इस बारे में भी पुलिस को पता चल गया है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 12, 2025 12:14
Saas Damad Love Story Aligarh Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस काफी सुर्खियों में है। बेटी की शादी जिससे होनी थी, उसके साथ मां फरार हो गई। सास-दामाद की प्रेम कहानी सामने आई तो परिजनों के होश उड़ गए। होने वाले दामाद के प्यार में सास इस कदर डूब गई कि उसे अपनी बेटी का ख्याल नहीं आया। मां ने अपनी ही बेटी की जिंदगी उजाड़ दी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और उनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिली है।

इस बीच सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को फोन करके हड़काया और कहा कि 20 साल तक वह तुम्हारे साथ रही, पर अब तुम उसे भूल जाओ, वह सिर्फ मेरी है। दामाद का मैसेज सुनकर ससुर दौड़कर थाने पहुंचा और पुलिस वालों को संदेश के बारे में बताया। पुलिस ने भी पीड़ित को आश्वासन दिया कि हर हाल में दोनों को तलाश करके रहेंगे, उसके बाद ही पूरा मामला खुलकर सामने आ पाएगा।

---विज्ञापन---

 

रुद्रपुर में चल रही सास-दामाद की तलाश

बता दें कि दामाद राहुल के साथ भागने वाली सास अपने साथ घर से सारे गहने और कैश ले गई है। पुलिस को सास-दामाद की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। पुलिस दामाद राहुल के साथ फरार हुई 38 वर्षीय सास के बैंक खातों पर भी निगरानी रखे हुए है। रुद्रपुर पुलिस को दोनों के बारे में बता दिया गया है। अब रुद्रपुर पुलिस भी दोनों की तलाश में है। अलीगढ़ पुलिस टीम भी रुद्रपुर पहुंच गई है।

SSP मणिकांत मिश्रा ने बताया है कि पता चला है कि सास-दामाद अलीगढ़ से भाग कर रुद्रपुर पहुंचे हैं। इसलिए रुद्रपुर की पुलिस को उनके पीछे लगा दिया है। जैसे ही दोनों मिलेंगे, पहले पूछताछ की जाएगी और फिर आगामी कार्रवाई की जाएगी। दोनों के परिजनों ने शिकायत देकर गिरफ्तारी की मांग की है। प्रेम प्रसंग का मामला है तो दोनों के पकड़े जाने के बाद ही तय करेंगे कि गिरफ्तार करना है या नहीं?

यह भी पढ़ें:सास को भगाकर कहां ले गया दामाद? 200 किलोमीटर दूर से मिला अपडेट

सगाई बेटी से और प्रेम संबंध सास से

बता दें कि सास और दामाद के रिश्ते सगाई के समय से ही संदिग्ध थे। राहुल ने अपनी होने वाली सास को महंगा गिफ्ट फोन किया था। सभी को लगा कि शगुन में दिया है, आजकल की मॉडर्न जनरेशन है, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि फोन आपस में बात करने के लिए लिया है। बेटी ने बताया कि होने वाला पति उससे ज्यादा उसकी मां से बात करता था। विरोध करने पर वह दोनों बात टाल देते थे, लेकिन माजरा कुछ और ही निकला।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 12, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें