उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस काफी सुर्खियों में है। बेटी की शादी जिससे होनी थी, उसके साथ मां फरार हो गई। सास-दामाद की प्रेम कहानी सामने आई तो परिजनों के होश उड़ गए। होने वाले दामाद के प्यार में सास इस कदर डूब गई कि उसे अपनी बेटी का ख्याल नहीं आया। मां ने अपनी ही बेटी की जिंदगी उजाड़ दी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और उनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिली है।
इस बीच सास को भगा ले जाने वाले दामाद ने ससुर को फोन करके हड़काया और कहा कि 20 साल तक वह तुम्हारे साथ रही, पर अब तुम उसे भूल जाओ, वह सिर्फ मेरी है। दामाद का मैसेज सुनकर ससुर दौड़कर थाने पहुंचा और पुलिस वालों को संदेश के बारे में बताया। पुलिस ने भी पीड़ित को आश्वासन दिया कि हर हाल में दोनों को तलाश करके रहेंगे, उसके बाद ही पूरा मामला खुलकर सामने आ पाएगा।
अलीगढ़ में सास को भगाने वाले दामाद ने ससुर से कहा, “अब यह मेरी है”
---विज्ञापन---◆ ससुर ने बताया : “दामाद ने कहा वह तुम्हारे साथ 20 साल रही, अब वह मेरे साथ रहेगी”#Aligarh | #UttarPradesh | Aligarh | Uttar Pradesh pic.twitter.com/TU4U64LKOo
— News24 (@news24tvchannel) April 10, 2025
रुद्रपुर में चल रही सास-दामाद की तलाश
बता दें कि दामाद राहुल के साथ भागने वाली सास अपने साथ घर से सारे गहने और कैश ले गई है। पुलिस को सास-दामाद की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। पुलिस दामाद राहुल के साथ फरार हुई 38 वर्षीय सास के बैंक खातों पर भी निगरानी रखे हुए है। रुद्रपुर पुलिस को दोनों के बारे में बता दिया गया है। अब रुद्रपुर पुलिस भी दोनों की तलाश में है। अलीगढ़ पुलिस टीम भी रुद्रपुर पहुंच गई है।
SSP मणिकांत मिश्रा ने बताया है कि पता चला है कि सास-दामाद अलीगढ़ से भाग कर रुद्रपुर पहुंचे हैं। इसलिए रुद्रपुर की पुलिस को उनके पीछे लगा दिया है। जैसे ही दोनों मिलेंगे, पहले पूछताछ की जाएगी और फिर आगामी कार्रवाई की जाएगी। दोनों के परिजनों ने शिकायत देकर गिरफ्तारी की मांग की है। प्रेम प्रसंग का मामला है तो दोनों के पकड़े जाने के बाद ही तय करेंगे कि गिरफ्तार करना है या नहीं?
यह भी पढ़ें:सास को भगाकर कहां ले गया दामाद? 200 किलोमीटर दूर से मिला अपडेट
सगाई बेटी से और प्रेम संबंध सास से
बता दें कि सास और दामाद के रिश्ते सगाई के समय से ही संदिग्ध थे। राहुल ने अपनी होने वाली सास को महंगा गिफ्ट फोन किया था। सभी को लगा कि शगुन में दिया है, आजकल की मॉडर्न जनरेशन है, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि फोन आपस में बात करने के लिए लिया है। बेटी ने बताया कि होने वाला पति उससे ज्यादा उसकी मां से बात करता था। विरोध करने पर वह दोनों बात टाल देते थे, लेकिन माजरा कुछ और ही निकला।