---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कौन हैं सपा के 3 विधायक? BJP के लिए वोटिंग करने के बाद भी हुआ एक्शन

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने 3 बागी विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। इस पत्र में अखिलेश यादव ने बागी विधायकों पर एक्शन लेने की बात कही थी। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें असमबद्ध सदस्य घोषित कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि सपा के बागी ये 3 विधायक कौन हैं? 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 10, 2025 23:42
Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh News, Yogi Government, Speaker Assembly, MLA Unattached Member, Assembly President, Samajwadi Party, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश खबर, योगी सरकार, विधानसभा स्पीकर, विधायक असमबद्ध, समाजवादी पार्टी
अखिलेश यादव के पत्र पर बागी 3 विधायक असमबद्ध सदस्य घोषित

उत्तर प्रदेश से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी विधानसभा सचिवालय ने समाजवादी पार्टी के तीन बागी विधायकों असमबद्ध सदस्य घोषित कर दिया है। इसे लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। अखिलेश ने पत्र में बागी विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह को सभी पदों से हटाने और निष्कासन करने की अपील की थी। अब इस मामले में गुरुवार को कार्रवाई की गई है। अब ये तीनों विधायक किसी भी राजनीतिक दल से असंबंद्ध नहीं रहेंगे। इसके बाद अब तीनों विधायक सपा के विधानसभा के अंदर सपा के खेमे में बैठे नजर नहीं आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि सपा के बागी ये 3 विधायक कौन हैं?

जानिए कौन हैं तीनों विधायक?

वहीं अभय सिंह अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक थे। अभय सिंह को सपा के बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। उनका राजनीतिक करियर बहुजन समाज पार्टी से शुरू हुआ था। बाद में उन्होंने बसपा छोड़कर सपा जॉइन कर ली थी। इसके बाद से अभय सिंह गोसाईगंज सीट लगातार दो बार विधायक चुने जा रहे थे। इसी तरह से सपा से निकाले राकेश प्रताप सिंह अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक थे। राकेश प्रताप ने 2022 में इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार को हराया था। अब इन तीनों विधायकों पर एक्शन लिया गया है। अखिलेश यादव के पत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों ही विधायकों को सभी पदों से हटाते हुए निष्कासित कर दिया है।

---विज्ञापन---

अखिलेश यादव ने ली चुटकी

इस पूरे प्रकरण पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल से एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब तकनीकी समस्या दूर हो गई है। उनहोंने आगे कहा, “अगर भाजपा इन विधायकों को मंत्री बनाना चाहती है, तो अब कोई तकनीकी समस्या नहीं है। वे अब सपा के सदस्य नहीं हैं। हमने उनकी सदस्यता संबंधी बाधा दूर कर दी है। हम अगले बैच में भी कुछ विधायकों को मंत्री बनाने के लिए जगह देंगे।”

भाजपा की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया

अभी तक इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही सपा के बागी तीनों विधायकों ने किसी तरह का बयान दिया है। माना जा रहा है कि अब ये तीनों जल्द ही भाजपा की सदस्या ग्रहण कर लेंगे। आने वाले 2027 चुनाव में अपनी पुरानी सीटों से ही एक बार फिर मैदान में उतर सकते हैं।

First published on: Jul 10, 2025 04:14 PM

संबंधित खबरें