राजस्थान के महान योद्धा राणा सांगा को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में राणा सांगा को देशद्रोही कहा था। इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इसी बीच फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर ने सोमवार को फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने मेवाड़ के प्रतापी राजा राणा सांगा की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को लगाने में होने वाले खर्च के लिए वे अपने सांसद फंड से पैसा देंगे। सांसद राज कुमार चाहर ने इस सिलसिले में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को भी एक पत्र लिखकर जानकारी दे दी है।
प्रतिमा के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की
आयुक्त को लिखे पत्र में सासंद चाहर ने लिखा है कि 16 मार्च 1527 को आगरा के फतेहपुर सीकरी और राजस्थान के रूपवास, भरतपुर के मध्य स्थित खानवा के मैदान में मेवाड़ के तत्कालीन शूरवीर और राष्ट्रभक्त राणा सांगा और मुगल आक्रांता व लुटेरे बाबर के बीच युद्ध हुआ था, यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। सांसद ने पत्र में कहा है कि वे सांसद निधि और जन सहयोग से फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते हैं। उन्होंने प्रतिमा के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है।
महाराणा सांगा विवाद में कुमार विश्वास की एंट्री
राणा सांगा को गद्दार और देशद्रोही बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी और राजपूत समाज के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब इस विवाद में कवि कुमार विश्वास की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि ‘जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं।’ कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर एक कविता ही लिख डाली।
“महाराणा सांगा”
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश… pic.twitter.com/AXBYgME6Ft---विज्ञापन---— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2025
तरुण पटेल ने राणा सांगा के वंशज को बताया देशद्रोही
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को आयोजित ‘कुर्मी महाकुंभ’ में कांग्रेस नेता तरुण पटेल ने विवादित बयान दिया था। तरुण पटेल ने अयोध्या में राम मंदिर तोड़ने वाले मुगल तानाशाह बाबर को देश की एकता का सूत्रधार बताया था। सभा को संबोधित करते हुए तरुण पटेल ने कहा कि भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सरदार पटेल के अलावा अकबर, बाबर और शाहजहां की भूमिका रही है। साथ ही उन्होंने राणा सांगा को देशद्रोही बताते हुए कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को आमंत्रित किया था। इसलिए अगर बाबर देशद्रोही हैं तो राणा सांगा भी देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि अगर बाबर के वंशज और उनको मानने वाले समर्थक देशद्रोही हैं, तो राणा सांगा के वंशज और उनको मानने वाले समर्थक सबसे बड़े देशद्रोही हैं।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं तरुण पटेल? जिसने राणा सांगा के वंशज को बताया देशद्रोही