Agra Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले से हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामाने आया है। यहां एक शादी समारोह में रसगुल्ले नहीं मिलने पर बवाल हो गया। बवाल भी इतना हुआ कि इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
दो बेटियों की थी शादी, बाराती खा रहे थे खाना
जानकारी के मुताबिक घटना आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र की है। यहां के मोहल्ला शैखान में रहने वाले उस्मान की दो बेटियों की शादी थी। शादी समारोह में दावत चल रही थी। तभी किन्हीं कारणों से रसगुल्ले खत्म हो गए। इस बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। दुल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। आरोप है कि एक युवक ने चाकू लेकर लोगों पर हमला कर दिया। इसमें 22 वर्षीय सनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल ने अस्पताल में तोड़ दिया दम
इसके बाद मौके पर जमकर मारपीट हुई। चाकू लगने से युवक ही हालत बिगड़ गई। सीओ एत्मादपुर ने बताया कि युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं मारपीट में घायल हुए पांच लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।
चाकू लेकर लोगों पर टूट पड़ा एक युवक
पुलिस ने बताया कि दावत में रसगुल्ले की कमी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच बहस हो गई थी। बहस लड़ाई में बदल गई और फिर खूनी खेल शुरू हो गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने वहां मौजूद लोगों पर चाकू लेकर टूट पड़ा। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सनी (22) की मौत हो गई। सीओ ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।