---विज्ञापन---

बहू के साथ शर्मनाक हरकत पर उतरा ससुर, चाय ठंडी होने पर गुस्साया, पत्नी समेत भागा

Agra News: आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक ससुर ने बहू की पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद लड़की की सास और ससुर फरार हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Feb 1, 2025 10:18
Share :
Uttar Pradesh Agra crime

Agra News: आपने ससुराल में लड़कियों पर ज्यादती के कई मामले सुने होंगे। जिसमें ज्यादातर मामले सास के बहू को पीटने के होते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर ठंडी चाय की वजह से ससुर ने अपनी बहू की पिटाई कर दी। झगड़े के दौरान ससुर ने इतनी जोर से बहू को मारा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई। इसके बाद से ही सास-ससुर दोनों ही फरार हैं। जानिए पूरा मामला क्या है?

चाय ठंडी की वजह से हुई पिटाई

आगरा शाहगंज के अर्जुन नगर से यह मामला सामने आया है। जहां पर एक बहू ने अपनी सास के लिए चाय बनाई। चाय ठंडी हो चुकी थी, जिससे गुस्साई सास ने बहू की पिटाई करना शुरू कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर ससुर भी वहां पहुंचा। जिसके बाद अपनी पत्नी का साथ देते हुए ससुर ने भी बहू के मुंह पर मुक्‍का मार दिया। इसके तुरंत बाद ही बहू बेहोश हो गई। हालांकि दोनों सास-ससुर मौके से फरार हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 150 सिलेंडर फटे, 3KM दूर से आग की लपटें दिखीं…पढ़ें गाजियाबाद ब्लास्ट की इनसाइड स्टोरी

होश आने पर पुलिस में पहुंची बहू

जब पीड़िता अंजलि होश में आई तब वहां पर कोई नहीं था। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंची, जहां पर उसने पुलिस को पूरी जानकारी दी। उसने कहा कि मैंने सास को चाय बनाकर दी थी, लेकन उन्होंने चाय पीने में देर लगा दी। जिसकी वजह से चाय ठंडी हो गई। जिसके बाद ही सास ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

इसके अलावा ससुर ने भी अंजली पर लाते और मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर ल‍िया है। पुलिस का कहना है सास-ससुर को जल्द ही ग‍िरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Kanpur: 10वीं के छात्र ने 11वीं की छात्रा से किया रेप, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 01, 2025 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें