इस साल रमजान के पाक महीने का जुमा और हिंदू समुदाय का खास त्योहार होली एक ही दिन पड़ रहे हैं। इसलिए किसी तरह के विवाद से बचने के लिए मुस्लिम समाज ने बड़ा फैसला लिया है। भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की मस्जिदों में शुक्रवार को नमाज के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 14 मार्च को होली के पर्व के दौरान किसी तरह के विवाद से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।
हरिद्वार एसपी ने की पुष्टि
हरिद्वार पुलिस अधीक्षक पंकज गेरोला ने पुष्टि की कि सामुदायिक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद 2:30 बजे के बाद शुक्रवार की नमाज करने का फैसला लिया गया है। गेरोला ने कहा कि ‘हमने पास के ज्वालपुर क्षेत्र से दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को बुलाया था। इसके बाद एक निर्णय लिया गया है कि शुक्रवार की नमाज को 2.30 बजे के बाद पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान होलिका दहान के समय पर भी चर्चा की गई। यह एक सफल बैठक थी। यदि कोई कानून और आदेश की स्थिति में बाधा डालने की कोशिश करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जामिया उलमा के मौलाना ने कही ये बात
जामिया उलमा उत्तराखंड के मौलाना आरिफ कास्मी ने इस क्षेत्र में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एकता पर जोर देते हुए शांति के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र में शांति बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हिंदू और मुस्लिम दोनों आज यहां एकत्र हुए हैं। हमारे क्षेत्र में संघर्ष की स्थिति कभी नहीं रही है। हम सभी ने मिलकर फैसला किया है कि शहर की मस्जिदों में शुक्रवार की प्रार्थनाएं दोपहर 2:30 बजे आयोजित की जाएंगी।
गोरखपुर में भी 2 बजे बाद जुमे की नमाज
इसी तरह गोरखपुर में मुबारक खान दरगाह के इमाम मुफ्ती मुनव्वर रजा ने दोनों धार्मिक टिप्पणियों के महत्व की पुष्टि की और घोषणा की कि शुक्रवार की प्रार्थना किसी भी संघर्ष से बचने के लिए दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्म का अपना महत्व है। अब, चूंकि दोनों त्योहार एक ही दिन में पड़ रहे हैं इसलिए एक बैठक यहां आयोजित की गई थी और यह तय किया गया कि प्रार्थना का समय दोपहर 2 बजे के बाद निर्धारित किया जाएगा।
लखनऊ में भी होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय
वहीं, इस मौके पर लखनऊ में मौजूद मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। लखनऊ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज ज्यादातर 12.30 बजे होती है, लेकिन होली के दिन यानी 14 मार्च को यह समय बदलकर 2:00 बजे कर दिया गया है।
शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा, ‘यह रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। हर मुस्लमान इस बात की कोशिश करता है कि ये पूरा महीना इबादत में गुजारे। हर रोजेदार इस बात को यकीनी बनाता है कि उसकी जात से किसी को जरा भी परेशानी न हो। इस साल रमजान के मुबारक महीने में 14 मार्च जो जुमे का दिन है। उसी दिन हमारे हिंदू भाइयों का त्योहार होली भी है। जुमे की नमाज और होली को मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने एक एडवाइजरी जारी करके सभी मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि जिन मस्जिदों में जुमें की नमाज दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के दरमियान किया जाता है, वहां पर एक घंटे का वक्त बढ़ा लिया जाए।’
मुरादाबाद में भी बदला समय
वहीं, मुरादाबाद में भी नमाज का समय बदल दिया गया है। मुरादाबाद के शहर इमाम हकीम सैय्यद मासूम अली आजाद ने जुमे की नमाज के समय में बदलाव का ऐलान किया है। इसके साथ ही लोगों से अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। ताकि होली की जुलूस और नमाज के निकलने वाले लोगों के बीच किसी तरह का टकराव न हो।मुरादाबाद के शहर इमाम हकीम सैय्यद मासूम अली आजाद ने वीडियो जारी कर जुमे की नमाज बदलने की जानकारी। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को जामा मस्जिद में होने वाली जुमे की नमाज दोपहर एक बजे के स्थान पर अब दोपहर 2:30 बजे होगी। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार होली की वजह से जुमे की नमाज के समय मे बदलाव किया गया है ताकि कोई टकराव न हो और दोनों काम शांति से हो जाएं।
रामपुर में बदला गया नमाज का समय
रमजान में होली और जुमे की नमाज को लेकर हो रहे विवाद के बाद मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार रामपुर में मुस्लिम समाज ने बड़ा फैसला लिया है। रामपुर की जामा मस्जिद के सेक्रेटरी मुकर्रम रजा खान ने वीडियो जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि होली के दिन रामपुर में जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी, जबकि पहले यह नमाज 12:30 बजे होती थी। इस फैसले को साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।