---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ताजमहल की खूबसूरती देख अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले ‘वाकई अद्भुत है भारत’

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस हफ्ते भारत दौरे पर आए और भारत की संस्कृति, सुंदरता और विरासत से बेहद प्रभावित हुए। ताजमहल की खूबसूरती देखकर वे बोले, "वाकई अद्भुत है भारत।" उनके इस खास दौरे की हर झलक भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाती है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 23, 2025 13:22
JD Vance
JD Vance

भारत की धरती पर इस हफ्ते एक खास मेहमान आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस। अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ वे भारत की संस्कृति और विरासत को करीब से देखने पहुंचे। आगरा के ताजमहल से लेकर दिल्ली के अक्षरधाम और जयपुर के आमेर किले तक, उनका यह दौरा बेहद खास रहा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। वेंस ने भारत-अमेरिका रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा कि आने वाला समय इस मजबूत दोस्ती का है। आइए देखते हैं इस पूरे यात्रा की झलक।

JD Vance

---विज्ञापन---

आगरा में अमेरिकी मेहमान

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल के साथ भारत दौरे पर आगरा पहुंचे। यह दौरा उनके आधिकारिक भारत यात्रा का हिस्सा था। परिवार ने भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने की गहरी रुचि दिखाई है।

JD Vance

---विज्ञापन---

योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेंस परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ताजमहल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि पर हार्दिक स्वागत है।” योगी जी ने भारत की संस्कृति और अध्यात्मिकता की भी प्रशंसा की।

JD Vance

ताजमहल की भव्य सैर

वेंस परिवार ने विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया। वे करीब एक घंटे तक ताजमहल के अंदर रहे और इसकी सुंदरता को नजदीक से देखा। इस दौरान उन्होंने सफेद संगमरमर से बनी इस प्रेम की निशानी की तारीफ की और कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।

JD Vance

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उप राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए आगरा में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई थी। पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात थीं ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। ताजमहल के आस-पास के इलाके को पूरी तरह सुरक्षित बना दिया गया था।

JD Vance

दिल्ली से शुरू हुआ भारत दौरा

इस भारत यात्रा की शुरुआत दिल्ली से हुई थी, जहां वेंस ने अक्षरधाम मंदिर जाकर पूजा की और भारतीय संस्कृति का अनुभव लिया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की।

JD Vance

जयपुर में रंगीला अनुभव

दिल्ली के बाद वेंस परिवार जयपुर गया। वहां उन्होंने आमेर किले का दौरा किया और हाथी स्टैंड से खुली जीप में सवारी की। किले में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग जैसे प्रसिद्ध स्थान देखे। वहां उन्हें राजस्थानी नृत्य और पारंपरिक व्यंजन भी परोसे गए।

JD Vance

मोदी की तारीफ

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बोलते हुए उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, आपके पास ऐसी लोकप्रियता है जो किसी भी नेता को ईर्ष्या करा दे।” उन्होंने मोदी को एक मजबूत नेता और भारत के हितों के लिए दृढ़तापूर्वक खड़े रहने वाला बताया।

JD Vance

भारत-अमेरिका साझेदारी की बात

उपराष्ट्रपति वेंस ने भारत-अमेरिका रिश्तों को 21वीं सदी का भविष्य बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश रक्षा, बुनियादी ढांचा और नई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। उनका मानना है कि दोनों देशों की साझेदारी से एशिया और पूरी दुनिया में संतुलन और समृद्धि आएगी।

First published on: Apr 23, 2025 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें