---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

करीब एक घंटे तक आमजन के लिए बंद रहेगा ताजमहल, चेक कर लें डेट

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस पहली बार भारत आ रहे हैं और ताजमहल देखने 23 अप्रैल को आगरा पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए शहर में खास तैयारियां हो रही हैं। यह दौरा भारत-अमेरिका रिश्तों को और मजबूत करने का सुनहरा मौका माना जा रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 21, 2025 17:43
US Vice President James David Vance
US Vice President James David Vance

विमल मिश्रा, आगरा

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं और उनका यह दौरा कई मायनों में खास है। वे अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ भारत के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर निकले हैं। 23 अप्रैल को वे दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने आगरा पहुंचेंगे। इस खास मौके के लिए आगरा प्रशासन ने भव्य तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूरे रास्ते को सजाया जा रहा है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गई है। वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका दोस्ती को और मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

---विज्ञापन---

ताजमहल देखने आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपने भारत दौरे के दौरान 23 अप्रैल को ताजमहल देखने आगरा आएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे भी होंगे। इस यात्रा को लेकर आगरा प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ताजमहल के आसपास के रूट को सजाया और संवारा जा रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं खेरिया हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे। वेंस परिवार ताजमहल में लगभग एक घंटे तक भ्रमण करेगा। इस दौरान आम पर्यटकों के लिए ताजमहल बंद रहेगा।

आगरा में जोर-शोर से चल रही तैयारियां

इस यात्रा को भारतीय संस्कृति और मेहमाननवाजी के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। आगरा में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत में कई राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ब्रज लोक कला से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शहर में स्वच्छता और सजावट का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं और कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है।

दिल्ली और जयपुर में भी रहेंगे कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति वेंस का यह भारत दौरा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरे की शुरुआत नई दिल्ली से होगी, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और आपसी सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद वेंस परिवार जयपुर जाएगा, जहां वह आमेर किला, हवा महल, जन्तर-मन्तर जैसे प्रसिद्ध स्थलों का दौरा करेगा। साथ ही वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर भाषण भी देंगे।

भारत-अमेरिका संबंधों को मिलेगी मजबूती

23 अप्रैल को वेंस परिवार जयपुर से आगरा पहुंचेगा और ताजमहल व शिल्पग्राम का दौरा करेगा। ताजमहल की सुंदरता को करीब से देखने के बाद वे उसी शाम जयपुर लौट जाएंगे। 24 अप्रैल की सुबह वे अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा को भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि यह दौरा द्विपक्षीय रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अवसर है।

First published on: Apr 21, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें