यूपी के मुरादाबाद में जिला विद्यालय (डीआईओएस) ऑफिस शिक्षक और ऑडिटरों के बीच मामला तूल पकड़ गया। बात जूता मारने और गोली मारने तक आ गई। शिक्षक संघ ने कहा कि जूता मार दूंगा। इस पर ऑडिटर ने कहा कि गोली मार दो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
बता दें कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने लखनऊ में शिकायत की थी। इसके बाद लखनऊ के शिक्षा निदेशालय से आदेश आया कि मुरादाबाद के स्कूलों में ऑडिट कराया जाए। आदेश के बाद ऑडिट शुरू हो गया। लेकिन ऑडिट शुरू होते ही आरोप लगे कि ऑडिट की आड़ में उगाही की जा रही है। जैसे ही लेखाधिकारी ने वेतन बिलों पर साइन करने से मना किया तो शिक्षकों गुस्सा भड़क गया। इसके बाद शिक्षक लेखाधिकारी से बात करने डीआईओएस पहुंचे। बस इसके बाद बवाल शुरू हो गया।
मामले को विस्तार से जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो….