UP Weather Weather: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चादर देखने को मिली। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर जिलों में तो विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई। मध्य यूपी के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। वहीं, पश्चिमी यूपी में शाम से ही तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
20 नवंबर 2024 को यूपी के कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी के जिन जिलों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है उसमें शीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच, संतकबीर नगर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा का नाम शामिल है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी है। बारिश की चेतावनी 20 और 21 नवंबर के लिए जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें 24 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम?
02 days RF Forecast and Warning Maps of Uttar Pradesh dated 19.11.2024 pic.twitter.com/AZ7S4Uf1Lq
---विज्ञापन---— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 19, 2024
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं के कारण मौसम में तेजी से बदलाव आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले दो दिनों में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर बारिश नहीं भी होती है तो 22 और 23 नवंबर को प्रदेश कई जगह पर घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है, क्योंकि प्रदेश में अधिकतम तापमान भी 30℃ से नीचे पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में ट्रैफिक का नया नियम लागू, पॉल्यूशन की वजह से लिया गया बड़ा फैसला