UP-Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। प्रदेश में बहुत कम जिलों में धूप निकल रही है। साथ ही पछुआ हवाओं से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से सुबह के समय कोहरे की चादर बिछी दिख रही है। जानिए दोनों राज्यों में 17 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा?
यूपी में छाया घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में भीषण कंपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिन में हल्की धूप के साथ सर्द हवाएं गलन का एहसास करा रही हैं। मौसम विभाग ने 17 जनवरी के लिए सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिन के समय मौसम साफ रहने की भी संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 2 से 3 डिग्री गिरेगा तापमान, बिहार में बारिश-कोहरे की चेतावनी, पढ़ें वेदर अपडेट
किन जिलों में अलर्ट
जिन जिलों में घना कोहरा छा सकता है उसमें यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के इलाके शामिल हैं।
2 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 16.01.2025 pic.twitter.com/mH5w38omCJ
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) January 16, 2025
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने 17 जनवरी को घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। बिहार के ज्यादातर जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा तेज रफ्तार से पछुआ हवाएं भी चलेंगी। राज्य में कई इलाकों में अभी दिन में धूप नहीं देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी से रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/1lGcNnWxnu
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 16, 2025
किन जिलों में गिरा तापमान
बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली। इनमें गोपालगंज 21(2.1), मोतिहारी 19.5(-0.5), मधुबनी 18.7(-0.9), जिरादेई 22.1(4.7), मुजफ्फरपुर 17.4(-0.4), छपरा 18.2(-0.3), दरभंगा 16.7(-2.9), सुपौल 15.2(-4.6), फारबिसगंज 16.4(-3.8), मधेपुरा 5.7(-4.2), पूर्णिया 16.2(-5), पूसा 17.4(-1), अगवानपुर 16.1(-4), बक्सर 20.3(4.2), सासाराम 7.4(2.3), डेहरी 16.6(-2.4), औरंगाबाद 16.5(0.3), पटना 18(1.6)गया 16.4(-0.4), बेगुसराय 16.9(-1.5), भागलपुर 20(1) और बांका में तापमान 19.7(1.3) का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: नया पश्चिमी विक्षोभ कब होगा एक्टिव? इन राज्यों में 19 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, बढ़ेगी ठिठुरन