UP Vidhan Sabha Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सेशन दो दिन पहले ही शुरू हुआ है। इसका आज तीसरा दिन है। विकसित उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करने के लिए अब से सदन को 24 घंटों तक चलाने का ऐलान किया गया है। ये आज 11 बजे से शुरू होकर होकर कल सुबह 11 बजे तक लगतार चलाई जाएगी। बीते दो दिनों में सदन में हंगामा भी हुआ, जिसके बाद कार्रवाई को स्थगित भी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की तरफ से विधानसभा में 28 और विधान परिषद में 18 मंत्री अपनी बात रखेंगे। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अगस्त को सभी सवालों के जवाब देंगे। यूपी विधानसभा में क्या-क्या हुआ इसके पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
---विज्ञापन---