UP-Uttarakhand Weather Update: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली है। यूपी के करीब 65 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब है। रविवार को उत्तराखंड के नैनीताल में भारी बारिश हुई। इसके अलावा मौसम के कारण चार धाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।
उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश के 65 जिलों के लिए मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा समेत मध्य यूपी और पूर्वी यूपी के काफी जिले शामिल हैं। इस बीच इन जिलों में दो दिन से मौसम भी सुहाना चल रहा है। लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
#WATCH | Uttarakhand: Nainital receives heavy rainfall. Visuals from Mall Road. pic.twitter.com/NhQQPcMSFN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 30, 2023
---विज्ञापन---
चारधाम यात्रा पर पड़ रहा मौसम का असर
उधर, उत्तराखंड में भी मौसम सुहाना है, लेकिन यहां चल रहा चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनियों के बाद राज्य प्रशासन रोक-रोक कर यात्रियों को आगे भेज रहे हैं। रविवार सुबह भी चमोली जिले में यात्रियों को काफी देरकर रोका गया। मौसम साफ होने के बाद उन्हें आगे भेजा गया।
नैनीताल में हुई भारी बारिश
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भी भारी बारिश हुई। एजेंसी की ओर से बारिश का एक वीडियो भी जारी किया गया है। बारिश के कारण पहाड़ी मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि यहां आने वाले पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।