UP Ulama Deoband Cleric Statement For Muslim Women: उत्तर प्रदेश के मौलवी ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए अजीबोगरीब टिप्पणी की है। मौलवी का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं को उन सैलून में जाने से बचना चाहिए, जहां पुरुष काम करते हैं। उलेमा देवबंद के मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने महिलाओं के लिए ऐसे ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप करवाने को ‘वर्जित’ और ‘गैर-कानूनी’ बताया। ऐसे ब्यूटी पार्लरों में जाना नाजायज है, हराम है। ‘शरीयत कानून’ के खिलाफ और गुनाह है। अगर मेकअप करना जरूरी हो तो ऐसे ब्यूटी पार्लरों में जाएं, जहां सिर्फ महिला कर्मचारी हों।
📢 Muslim leader calls for separate schools for girls
– Alleges targeting of Muslim girls under conspiracy
---विज्ञापन---– Claims communalism increased due to Israel-Palestine conflict
– Comments made in Jamiat Ulema-e-Hind conference held in Deobandhttps://t.co/jbEsJhaICI
— Swarajya (@SwarajyaMag) November 14, 2023
कुछ साल पहले भी जारी हुआ था फतवा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ साल पहले भी सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर अजीबोगरीब फतवा जारी किया था। उस फतवे में कहा गया था कि मुस्लिम महिलाओं के लिए बाल कटवाया और आइब्रो बनवाना ‘नाजायज’ है। देवबंद फतवा विभाग के मौलाना लुतफुर्रहमान सादिक कासमी ने कहा था कि दारुल उलूम को यह फतवा काफी समय पहले ही जारी कर देना चाहिए था, लेकिन नहीं हो पाया। अगर कोई महिला बाल कटवाती और आइब्रो बनवाती है तो यह इस्लाम के खिलाफ है। जैसे मुस्लिम पुरुषों का दाढ़ी कटवाना नाजायज है, महिलाओं का बाल कटवाना और आइब्रो बनवाना नाजायज है।
एक महिला को भौहों के कारण पति ने दिया तलाक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने कानपुर की महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पति ने सऊदी अरब से फोन करके उसे 3 तलाक दे दिया, क्योंकि उसे पता चल गया था कि उसकी भौंहें सही आकार में हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति पुराने जमाने का था और उसने उसके फैशन करने पर आपत्ति जताई। पति ने वीडियो कॉल की, जिस दौरान उसने उसकी नई आकार की भौहें देखीं। उसने उससे इस बारे में सवाल किया और उसके स्पष्टीकरण के बावजूद कि उसने अपनी भौहें इसलिए बनवाईं, क्योंकि उसे लगा कि बालों के साथ उसका चेहरा अच्छा नहीं दिखता, वह क्रोधित हो गया और वीडियो कॉल पर ही 3 बार तलाक बोल दिया।