Student wrote a letter to Lord Shri Ram: आगरा का डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय इन दिनों भगवान श्रीराम के भरोसे चलता नजर आ रहा है। विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से निराश होकर एक छात्र ने भगवान श्रीराम को पत्र लिखकर शिकायत की है। मामला एमए योगा के छात्र आशीष प्रिंस का है जो दो महीने से अपनी मार्कशीट के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक उसे कोई समाधान नहीं मिला।
‘अब राम का ही सहारा!’
आगरा के चक्कीपाट निवासी और डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एमए योगा के छात्र आशीष प्रिंस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे एमए योगा के सेकंड, थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर की मार्कशीट पाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। छात्र ने बताया कि अंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस में योगा का कोर्स चलाया जाता है। उनका कोर्स बीते साल 2024 में पूरा हो चुका है। इसकी सेकंड, थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर की मार्कशीट गलत प्रिंट करके दी गई है। यह वेबसाइट पर भी गलत अपलोड की गई है।
IGRS पोर्टल पर भी दर्ज कराई शिकायत
आशीष ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कई बार संपर्क किया। आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। हार मानकर आशीष प्रिंस ने मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर पोस्ट ऑफिस के जरिए भगवान श्रीराम के नाम एक पत्र लिखा।
क्या लिखा है पत्र में?
अपने पत्र में आशीष ने लिखा, “भगवान स्वामी श्रीराम, अब आपका ही सहारा है। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मेरी मार्कशीट ठीक कराकर मुझे दिलाई जाए।” छात्र की इस अनोखी शिकायत ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि भगवान श्रीराम के नाम लिखा गया यह पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित कर पाएगा या नहीं।