---विज्ञापन---

आपका बेटा फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पा रहा…, ये कहते हुए क्लास-2 के छात्र को स्कूल ने निकाला

UP School Expelled Class 2 Student Due To He Not Speak Fluently English: बच्चे की मां के मुताबिक, एक दिन स्कूल से कॉल आया और बताया गया कि आपके बेटे को अंग्रेजी समझ नहीं आती।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 20, 2023 13:36
Share :
UP School Expelled Class 2 Student Due To He Not Speak Fluently English

UP School Expelled Class 2 Student Due To He Not Speak Fluently English: ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक स्कूल से क्लास-2 के बच्चे को इसलिए निकाल दिया गया, क्योंकि छात्र फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पा रहा था। घटना ग्रेटर नोएडा के मिशनरी स्कूल की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि बच्चे ने लिखित परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उसे स्कूल में एडमिशन दिया गया था, लेकिन अंग्रेजी न बोले जाने के कारण उसे स्कूल मैनेजमेंट ने बाहर निकाल दिया।

बच्चे की मां के मुताबिक, वे पेशे से टीचर हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 इलाके में एक मिशनरी स्कूल में 7 साल के बच्चे का दाखिला कराया। उन्होंने बताया कि एडमिशन फीस वगैरह लेकर करीब 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया था।

बच्चे की मां का आरोप- स्कूल से कॉल आया

बच्चे की मां के मुताबिक, एक दिन स्कूल से कॉल आया और बताया गया कि आपके बेटे को अंग्रेजी समझ नहीं आती, न ही आपका बेटा अंग्रेजी बोल पाता है। स्कूल ने आरोप लगाया कि आपके बच्चे को अंग्रेजी में जो होमवर्क दिया जाता है, उसे भी वो पूरा नहीं कर पाता है। स्कूल में हिंदी कम बोली जाती है, लेकिन आपका बेटा अधिकतर हिंदी ही बोलता पाया गया।

बच्चे की मां का दावा है कि उन्हें कई बार स्कूल बुलाकर इस बारे में शिकायत की गई। आखिरकार, बच्चे को स्कूल प्रबंधन ने बाहर कर दिया, जिसके बाद अब वे बेटे के लिए दूसरा स्कूल सर्च कर रहे हैं। उनका कहना है कि अपने बच्चे की शिक्षा को प्राथमिकता देंगे।

महिला ने बताया कि उनके पति निजी कंपनी में काम करते हैं। जब मेरी जॉब कासना के एक इंटर कॉलेज में लगी तो हम यहां शिफ्ट हो गए और अपने बच्चे का दाखिला अच्छे स्कूल में कराने की सोची थी। इसके बाद उन्होंने अपने 7 साल के बेटे का अल्फा-2 के मिशनरी स्कूल में एडमिशन कराया था। फिलहाल, स्कूल की ओर से फीस वापस करने की बात कही गई है।

First published on: Oct 20, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें