UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार टेम्पो ट्रेवलर अपना बैलेंस खोते हुए सड़क किनारे खड़ी एक खराब टूरिस्ट बस में जा घुसी। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बचाव दल के साथ पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान की।
बाराबंकी में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सडक हादसा,4 की मौत, 6 घायल
---विज्ञापन---ड्राईवर को नींद में झपकी आने के कारण सड़क किनारे ख़राब खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से जा घुसी तेज रफ़्तार अनियंत्रित श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी… pic.twitter.com/Nf3sZg6CGM
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) February 16, 2025
---विज्ञापन---
हादसे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े
तेज रफ्तार टेम्पो ने टूरिस्ट बस में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि टेम्पो ड्राइवर को नींद में झपकी लग गई थी, जिसकी वजह से गाड़ी ने बैलेंस खो दिया और सीधे सड़क किनारे खड़ी टूरिस्ट बस से जा टकराई। हादसे के वक्त टेम्पो में डेढ़ दर्जन श्रद्धालु सवार थे। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
फरार ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने बताया कि खराब खड़ी टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। वहीं, महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी टूरिस्ट बस से टकरा गई। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।