---विज्ञापन---

नोएडा में ‘पंच’ को सड़क पर ‘सरपंच जी’ बनाकर घुमाना ड्राइवर को पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने वसूला चालान

ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर टाटा पंच नाम की कार के साथ क्रिएटिविटी दिखाते हुए गाड़ी के नाम के आगे सर और पीछे वाहन चालक ने जी लगा दिया, यानी कि गाड़ी का पूरा नाम सरपंच जी कर दिया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 12:25
Share :

UP Police Issued Challan Sarpanch Ji: उत्तर प्रदेश में वाहन चालकों की ओर से अपने वाहनों पर अलग अलग तरह से नाम या फोटो लगाकर क्रिएटिविटी की जाती है, जिससे जुड़ी हुई तस्वीरें अक्सर आप सोशल मीडिया पर जरूर देखते होंगे। बीते दिनों वाहनों पर जाती सूचक स्टीकर लगाने से जुड़े बढ़ रहे मामलों को लेकर सीएम योगी ने ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ऐसे स्टीकर वाले वाहन दिखना कम हुए। इसी बीच ग्रेटर नोएडा ने एक वाहन चालक ने अपने वाहन में ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

PUNCH को बनाया सरपंच

ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर फर्राटा भर रहे इस वाहन की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें वाहन मालिक ने अपनी कार के नाम के साथ एक अलग तरह को क्रिएटिविटी दिखाई, जिसमें टाटा पंच नाम की कार के साथ क्रिएटिविटी दिखाते हुए गाड़ी के नाम के आगे सर और पीछे वाहन चालक ने जी लगा दिया, यानी कि गाड़ी का पूरा नाम सरपंच जी कर दिया। यह कार ग्रेटर नोएडा इलाके में घूम रही थी, इस दौरान किसी ने कार के नाम के साथ ऐसी क्रिएटिविटी देखकर उसका फोटो खींच लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने सरपंच जी का काटा चालान

फोटो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई, जिसके बाद वाहन के नाम के साथ छेड़छाड़ करके अपनी अलग पहचान बनाने वाले वाहन का फोटो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाड़ी का चालान काट दिया। पुलिस के अनुसार पंच नाम की गाड़ी का 500 रुपए का चालान काट दिया गया है। आपको बताते चलें कि यूपी के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जाति और धर्म सूचक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर करवाई के आदेश दिए गए थे, जिसे लेकर नोएडा में भी इसको लेकर अभियान चला रहा है। इसी के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फोटो वायरल होने के बाद इस कार का भी चालान काटा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें