UP police viral video: रील बनाने का ऐसा पागलपन लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है कि वो कुछ भी कर रहे हैं। किसी भी हद को पार कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के पुलिसवाले ने किया है जो रील बनाने के चक्कर में ये भी भूल गया कि उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाला अपनी सारी मर्यादाएं भूल गया है। इस वीडियो को देख लोग कमेंट कर रहे हैं- शर्मनाक…
रील बनाने के चक्कर में भूला मर्यादा
इंस्टाग्राम रील पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मी रील बनाने के चक्कर में ये भी भूल गया कि वो क्या कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी बीवी के साथ रोमांस कर रहा है। इस रील को देख लोगों को लग रहा है कि वो कुछ गलत काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: फोन कैसे बना बेटी की बर्बादी की वजह? भगोड़े सास-दामाद केस में जितेंद्र ने किया बड़ा खुलासा
रोमांटिक पुलिसवाले की रील
वैसे को सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देख हैरानी भी होती है। अब एक पुलिस वाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ रोमांस करता दिख रहा है। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी के पैरों के पास बैठा है और उसके घुटने पर सिर रख ‘दिल दे दिया है जान भी देंगे’ गाने पर रील बना रहा है।
लोग कर रहे कमेंट
इस वीडियो को 14 अप्रैल 2025 को पोस्ट किया गया जिसमें पुलिसवाला अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहा है। वीडियो को अभी पोस्ट हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और 16 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी राय भी दी है। एक ने लिखा है- अपमान… काहे का अपमान…जिस राज्य में राम मंदिर बन चुका है, जिस देश में लोग 144 साल बाद वाला कुम्भ स्नान कर डाले हैं और जिस राज्य का सीएम ही ऐसे लोगों को बढ़ावा देता है, वहां ये सब तो ड्यूटी में गिनती होगी क्योंकि ये सब हिन्दू राष्ट्र में आम बात है। दूसरे ने लिखा- शर्मनाक।
यह भी पढ़ें: जिस बेटी को नाजों से पाला, उसे 5 लाख में बेच डाला, कौशाम्बी के मां-बाप की करतूत