---विज्ञापन---

‘कार नहीं दी तो कर देंगे बदनाम’, यूपी पुलिस के सिपाही ने धमकी देकर तोड़ दी शादी

UP police constable dowry harassment: यूपी के गोरखपुर जिले में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। पीड़ित पिता की तहरीर के अनुसार, आरोपी सिपाही ने दहेज की मांग पूरी न करने पर लड़की को बदनाम करने की धमकी दी।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 23, 2023 09:14
Share :

UP police constable dowry harassment: देशभर में दहेज उत्पीड़न के मामलों पर कोर्ट और सरकार के सख्त रवैये और ऐसे मामलों पर प्राथमिकता के साथ हो रही कार्रवाई के बावजूद दहेज उत्पीड़न की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले ऱही हैं। तेजी से बढ़ रहे ऐसे मामलों के बीच यूपी के गोरखपुर जिले में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता की तहरीर के अनुसार, आरोपी सिपाही ने दहेज की मांग पूरी न करने पर लड़की को बदनाम करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, लड़की के पिता की ओर से बार बार गुजारिश करने के बाद भी आरोपी सिपाही नहीं माना और उसने धमकी देकर शादी तोड़ दी। हालांकि, इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सिपाही के परिवार से तय हुई थी 8 लाख दहेज की बात

पूरा मामला गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके का है, जहां रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामभोग सिंह ने बेटी की शादी में आरोपी सिपाही पर दहेज में कार मांगने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर पिता की ओर से सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। अपनी तहरीर में पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित सौरहा टोला खेदुपुरवा के रहने वाले संदीप चौधरी के साथ तय हुई थी। उन्होंने बताया कि संदीप यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी तय होने के समय सिपाही के परिवार से आठ लाख रुपये दहेज देने की बात तय हुई थी साथ ही सितंबर में लड़की दिखाई के बाद शादी की बात आगे बढी और सारा प्लान तय हुआ।

---विज्ञापन---

दहेज में कैश के साथ मांगी कार, दी बदनाम करने की धमकी

पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका परिवार बेटी की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। लिहाजा, साल 2024 के मार्च महीने में शादी होनी तय थी। लेकिन इस बीच आरोपी पिता-पुत्र दहेज में कैश के साथ चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे। इस बात को लेकर बेटी के पिता ने जब बातचीत से बिगड़ती स्थितियों को संभालकर शादी करने की इच्छा जताई तो आरोपी पिता पुत्र ने पीड़ित पिता की बात मानने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी सिपाही बदनाम करने की धमकी देने लगा और बाद में उसने शादी से इंकार करते हुए शादी तोड़ दी।

शादी टूटने पर दी मानसिक तनाव में पहुंची बेटी, केस दर्ज

पीड़ित पिता ने बताया कि इतना तैयारियों के बाद भी शादी से इंकार होने की बात सामने आने के बाद उनकी बेटी को मानसिक आघात पहुंचा है, जिससे वह तनाव में चली गई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इस मामले में कार्रवाई की बात पर गाली गलौज कर जान माल की धमकी दे रहे हैं। वहीं, रामभोग सिंह की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सिपाही संदीप चौधरी और उसके पिता प्रभु चौधरी के खिलाफ धमकी देने व दहेज मांगने की धारा में केस दर्ज किया है। इस मामल में प्रभारी निरीक्षक जेएन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 23, 2023 09:14 AM
संबंधित खबरें