UP Police Action on mosque Loudspeaker: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है। डीजी प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाकर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमें सुबह 5 बजे गश्त पर निकली और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे गए। हालांकि इस दौरान पुलिस को पूरा सहयोग मिला।
पुलिस ने लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई पूरे प्रदेश में एक साथ अंजाम दी। फैजाबाद के उत्तर थाना, दक्षिण थाना, रसूलपुर और रामगढ़ समेत एक दर्जन जगहों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। राजधानी में तकिया वाली मस्जिद से वहीं गाजीपुर क्षेत्र में कई जगहों से यह कार्रवाई की गई।
इन जगहों पर की गई कार्रवाई
इस दौरान मस्जिद के मौलानाओं ने भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया। सुबह पांच बजे से एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने मस्जिदों का भ्रमण किया और शासन के आदेशों की जानकारी दी। कानपुर में भी गोविंद नगर और नई सड़क समेत कई क्षेत्रों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। उधर बांदा और चित्रकूट में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर से हटवाए गए। फर्रुखाबाद में पुलिस ने 37 जगहों पर से लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई और 9 स्थानों पर से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके अलावा ललिपुर में भी 3 मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
उधर उरई में पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर ईरज राजा ने कोतवाली मस्जिद और मोहल्ला नया रामनगर की ईदगाह वाली मस्जिद से लाउडस्पीकर को हटाने और आवाज कम करने का आदेश दिया। इसके अलावा जालौन में भी पुलिस कप्तान ने आदेशों को पालन करने का निर्देश दिया।