---विज्ञापन---

UP Nikay Chunav 2023: अयोध्या में हिंदू बहुल वार्ड से जीता निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशी; आबादी और आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव और मतगणना के दौरान कई ऐसे नजारे देखने को मिले, जिन्हें जानकर कोई भी हैरान रह जाएंगा। राम जन्मभूमि आंदोलन के एक प्रमुख नेता ने नाम पर बने राम अभिराम दास वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सुल्तान अंसारी ने जीत हासिल की है। अयोध्या में मठ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 14, 2023 10:56
Share :
UP Nikay Chunav Results, UP Nikay Chunav 2023, Ayodhya News, UP News
सुल्तान अंसारी।

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव और मतगणना के दौरान कई ऐसे नजारे देखने को मिले, जिन्हें जानकर कोई भी हैरान रह जाएंगा। राम जन्मभूमि आंदोलन के एक प्रमुख नेता ने नाम पर बने राम अभिराम दास वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सुल्तान अंसारी ने जीत हासिल की है।

अयोध्या में मठ के मंहत बने मेयर

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को घोषित निकाय चुनाव परिणामों में एक निर्दलीय मुस्लिम उम्मीदवार ने अयोध्या के हिंदू बाहुल्य एक वार्ड में आश्चर्यजनक जीत हासिल की है। यहां मेयर पज पर भी भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने कब्जा किया है। गिरीश पति अयोध्या में एक मठ के महंत हैं। अयोध्या नगर निगम में भाजपा ने 60 में से 27 वार्डों पर जीत हासिल की।

---विज्ञापन---

अंसारी बोले- सभी लोगों ने मेरा दिल से साथ दिया

चुनाव जीतने वाले सुल्तान अंसारी ने बताया कि यह जीत अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और दोनों समुदायों के शांतिपूर्ण सद्भाव का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाइयों ने बिना किसी पक्षपात औऱ धर्म का देखते हुए मेरा समर्थन किया। इसी समर्थन से मेरी एक सुरक्षित जीत निश्चित हुई है।

अंसारी के वार्ड में मात्र 440 मुस्लिम वोटर

बताया गया है कि राम जन्मभूमि के पीछे स्थित इस वार्ड में मुस्लिम वोट शेयर कुल वोटों का केवल 11 प्रतिशत है। यानी संख्या में बात करें तो यहां 440 मुस्लिम वोट और 3,844 हिंदू वोट हैं। जीतने वाले उम्मीदवार को कुल 2,388 मतों में से 42 प्रतिशत वोट मिले है। सामने आया है कि अंसारी के खिलाफ चुनावी मैदान में 10 उम्मीदवार और थे।

---विज्ञापन---

निर्दलीय ने निर्दलीय को ही हराया, भाजपा तीसरे नंबर पर

आंकड़ों के अनुसार, अंसारी ने एक निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र मांझी को 442 मतों के अंतर से हराया है, जबकि भाजपा तीसरे स्थान पर रही। अंसारी ने बताया कि मैं इस क्षेत्र का रहने वाला हूं। जहां तक मेरी जानकारी है, मेरे पूर्वज यहां 200 से ज्यादा वर्षों से रह रहे हैं। अंसारी ने बताया कि जब मैंने चुनाव लड़ने के लिए कहा तो मेरे हिंदू मित्रों ने दिल से मेरा साथ दिया और प्रोत्साहित किया।

सभी 17 नगर निगमों में भाजपा के मेयर

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने शनिवार को निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगमों में मेयर पदों पर कब्जा किया है। अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने मेयर का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने सपा के प्रत्याशी आशीष को 35,638 मतों के अंतर से हराया है। गिरीश पति त्रिपाठी को 77,494 वोट मिले थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 14, 2023 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें