---विज्ञापन---

UP News: गाजीपुर में मुख्तार गैंग के अंगद राय की ₹7 करोड़ की संपत्ति कुर्क; पुलिस ने लगाया आदेश का बोर्ड

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी के तहत मंगलवार को जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय उर्फ झूलन राय की 7.17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर ली। पुलिस ने यह कार्रवाई भंवरकोले […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 10, 2023 14:18
Share :
UP News, Angad Rai, Mukhtar Ansari Gang, Ghazipur Police, Crime News

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी के तहत मंगलवार को जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय उर्फ झूलन राय की 7.17 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर ली। पुलिस ने यह कार्रवाई भंवरकोले इलाके के शेरपुर गांव में की है।

अंगद राय के खिलाफ 22 मुकदमे

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की कार्रवाई के बारे में एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार गैंग का खूंखार अपराधी अंगद राय फिलहाल जेल में बंद है। उस पर पुलिस ने पूर्व में 50 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया हुआ था। उन्होंने बताया कि अंगद के खिलाफ कुल 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

---विज्ञापन---

जांच में सामने आई अवैध कमाई से बनाई संपत्ति

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्तार गिरोह के खिलाफ चल रही पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि अनाद ने भंवरकोले क्षेत्र के शेरपुर गांव में अवैध रूप से अर्जित धन से अचल संपत्ति बनाई थी। एसपी ने कहा कि जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि उसने मोहम्मदाबाद के जगजीवनपुर इलाके में अपनी पत्नी सरिता राय के नाम पर जमीन खरीदी थी, जिस पर निर्माण किया जा रहा था।

जिलाधिकारी की ओर जारी हुआ आदेश

उन्होंने कहा कि अन्य संपत्ति उसने अपने पैतृक गांव सहरपुर में खरीदी थी। एसपी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 7,17,04,460 रुपये आंका गया है। सभी जानकारी इकट्ठा करने के बाद एक रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिलाधिकारी की ओर से हमें गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 10, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें