---विज्ञापन---

UP News: यूपी-एटीएस ने पकड़े खतरनाक आतंकी संगठन के दो सदस्य, ADG ने बताया- क्या थी साजिश?

UP News: उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने गुरुवार को दो खतरनाक आतंकवादी संगठनों के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अलकायदा बर्र-ए-सगीर और उसके सहयोगी जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े सक्रिय सदस्य हैं। इनकी पहचान सहारनपुर के देवबंद निवासी आस मोहम्मद और हरिद्वार निवासी मोहम्मद हारिस के रूप में हुई है। पकड़े […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 3, 2022 20:52
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) ने गुरुवार को दो खतरनाक आतंकवादी संगठनों के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अलकायदा बर्र-ए-सगीर और उसके सहयोगी जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े सक्रिय सदस्य हैं। इनकी पहचान सहारनपुर के देवबंद निवासी आस मोहम्मद और हरिद्वार निवासी मोहम्मद हारिस के रूप में हुई है।

पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के बाद मिले ये दोनों

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि इन दोनों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले एटीएस द्वारा पकड़े गए आठ अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों की जानकारी हुई थी। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।

---विज्ञापन---

अब तक 10 आतंकियों की हुई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि एटीएस ने अक्टूबर में बांग्लादेश के अलकायदा बर्र-ए-सगीर और सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन से जुड़े आठ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हरिद्वार निवासी आतंकी मुदस्सिर, कामिल और बांग्लादेश के रहने वाले अलीनूर को नेपाल सीमा से पकड़ा था।

इनसे पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियों मिली थीं। एक-एक करके लगातार आठ गिरफ्तारियां हुईं। इसी क्रम में गुरुवार को दो और गिरफ्तारी हुईं हैं। अब तक कुल 10 आतंकी पकड़े जा चुके हैं।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 03, 2022 08:52 PM
संबंधित खबरें