---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा में पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा तेज रफ्तार कैंटर, 3 लोगों की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के एटा (Etah) जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कैंटर ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिवार वालों […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Mar 20, 2023 16:35
Up News: Three killed and two injured in Etah road accident

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के एटा (Etah) जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कैंटर ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी है।

दिल्ली से मैनपुरी के लिए जा रहे थे पांचों लोग

जानकारी के मुताबिक हादसे सुबह के वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर ततारपुर के पास एक ओवरब्रिज पर हुई। एटा पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब एक कैंटर दिल्ली से मैनपुरी जा रहा था। तभी पिलुआ थाना क्षेत्र में तेर रफ्तार होने के कारण हादसे का शिकार हो गया।

---विज्ञापन---

दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल वाकी दो लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने कराई सभी की पहचान

जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अनस खान और इरफान निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। इन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने सत्तार खान, शाहरुख और अक्षय बाबू को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इनमें से एक और की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 20, 2023 04:35 PM

संबंधित खबरें