UP News: कानपुर से योगेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश (UP News) के कानपुर (Kanpur) जिले में एक बाबा काफी सुर्खियों में हैं। करौली सरकार (Baba Karauli Sarkar) के नाम से मशहूर बाबा के खिलाफ नोएडा के डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना विधनू पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं बाबा के आश्रम की ओर से इस घटना का झूठा बताया गया है।
बाबा के आश्रम में गए थे नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ
जानकारी के मुताबिक नोएडा निवासी डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी का आरोप है कि बाबा लोगों को चमत्कार दिखाने का दावा करते थे। जब मैंने चमत्कार दिखाने की बात कही तो बाबा ने अपने गुर्गों से मुझ पर हमला करवा दिया। डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि उनके साथ यह घटना 22 फरवरी को हुई।
उस वक्त वे परिवार के साथ बाबा के आश्रम में थे। उन्होंने कहा कि तब उन्होंने डर की वजह से कहीं शिकायत नहीं की। डॉक्टर के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। अब डॉक्टर सिद्धार्थ ने कानपुर कमिश्नर वीपी जोगदंड से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। कमिश्नर के आदेश पर बिधनू थाने में 19 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ेंः अतीक अहमद के दफ्तर पर पुलिस ने मारा छापा, करोड़ों का कैश और कई हथियार बरामद
पूर्वज मुक्ति धाम के नाम से बना रखा है आश्रम
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में आश्रम चलाने वाले संतोष भदौरिया कभी किसान नेता हुआ करते थे, लेकिन आज वे पूर्वज मुक्ति धाम के नाम से पूरा आश्रम चला रहे है। बाबा को करौली सरकार के नाम जाना जाता है। करीब 14 एकड़ में उन्होंने अपना आश्रम बना रखा है। यहां संतोष भदौरिया उर्फ करौली सरकार अपना दरबार लगाते हैं।
मुकदमे के बाद बाबा की ओर से कही गई ये बात
बाबा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद आश्रम में हलचल तेज हो गई है। शोशल मिडिया पर लाखो फॉलोवर रखने वाले करौली सरकार आश्रम की ओर से एक प्रेसनोट जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि यह पूरी घटना झूठी है। इस पूरे मामले में बिना उनका पक्ष जाने पुलिस ने साजिशन मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा है कि आश्रम में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
कानपुर एसीपी ने दिया ये बयान
करौली सरकार बाबा और उनके कथित गुर्गों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के बारे में एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि नोएडा निवासी डॉक्टर की तहरीर के आधार पर करौली सरकार बाबा समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।