---विज्ञापन---

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने सील किया उत्तराखंड पब्लिक स्कूल, 15 सौ बच्चे और अभिभावक परेशान

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल प्रबंधन की मनमानी और लापरवाही का खामियाजा करीब 1500 छात्र भुगत रहे हैं। बकाया जमा न करने पर नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल को सील कर दिया है। स्कूल पर हुई इस कार्रवाई का सीधा असर बच्चों और उनके अभिभावकों पर पड़ रहा है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 27, 2023 19:13
Share :
UP News, Noida Authority, Uttarakhand Public School, Noida hindi news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल प्रबंधन की मनमानी और लापरवाही का खामियाजा करीब 1500 छात्र भुगत रहे हैं। बकाया जमा न करने पर नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल को सील कर दिया है। स्कूल पर हुई इस कार्रवाई का सीधा असर बच्चों और उनके अभिभावकों पर पड़ रहा है।

स्कूल में पढ़ते हैं करीब 15 सौ बच्चे

जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-56 में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल है। यहां करीब 1500 बच्चे पढ़ते हैं। 24 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल पर सील लगा दी। नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि स्कूल पर 15 करोड़ 49 लाख रुपये का बकाया है।

---विज्ञापन---

वर्ष 1992 में प्राधिकरण ने दिया था कब्जा

उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 में स्कूल के नाम पर प्लॉट का आवंटन हुआ था। इसके बाद वर्ष 1992 में नोएडा प्राधिकरण ने 20% राशि लेकर स्कूल मालिकों को जमीन पर कब्जा दिया था। आरोप है कि तब से स्कूल मालिकों ने प्राधिकरण में किश्त जमा नहीं कीं। कई बार पत्राचार के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर प्राधिकरण ने वर्ष 2020 में प्लॉट का आवंटन रद्द कर दिया था।

24 अप्रैल को प्राधिकरण ने लगाई सील

आरोप है कि प्लाट का आवंटन रद्द होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को दाखिला दिया। अब 24 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए स्कूल को सील कर दिया। स्कूल में सील लगते ही यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के होश उड़ गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात की, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बताया गया है कि इसके बाद अभिभावकों ने प्राधिकरण का रुख किया।

---विज्ञापन---

अभिभावक ने ई-मेल से दी ये जानकारी

इस मामले में एक अभिभावक से भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका फोन नहीं लगा। हालांकि देवेंद्र सिंह नाम के एक अभिभावक ने ई-मेल के माध्यम से कहा है कि उत्तराखंड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-56, नोएडा को बकाया जमा नहीं किए जाने के कारण 24.04.2023 को नोएडा प्राधिकरण ने सील कर दिया है, जिसके कारण करीब 1500 बच्चों का भविष्य अधर में में फंसा हुआ है। बच्चे और अभिभावक बहुत ज्यादा परेशान हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 27, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें