---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: मुरादाबाद नगर निगम की पहली कान्हा गौशाला बनी आत्मनिर्भर, जानें पशुओं को कैसी मिलती है सुविधा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर निगम की कान्हा गौशाला अब राज्य की पहली आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आईएसओ सर्टिफाइड गौशाला बन गई है। आइए इस गौशाला के बारे में जान लेते हैं कुछ दिलचस्प बातें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 24, 2025 19:17

मुरादाबाद में कान्हा गौशाला एक ऐसी गौशाला है, जो पहली आईएसओ सर्टिफाइड है। इस गौशाला में अच्छी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यहां गायों की सेवा बिल्कुल आम लोगों की तरह की जाती हैं। गर्मी आने पर गायों को नगर निगम अच्छा इंतजाम करते देता है। नगर निगम पशुओं के लिए पंखे, वॉटर स्प्रिंकलर (एक ऐसा सिस्टम जिससे हर तरफ पानी का स्प्रे करते हैं) लगाकर रखते हैं। जिससे उन्हें गर्मी न लगे। क्योंकि गर्मी से भी जानवर बहुत रहते हैं।   

---विज्ञापन---

नगर निगम की सराहनीय पहल

मुरादाबाद में पशुओं के लिए नगर निगम की सराहनीय पहल है। नगर निगम ने सभी गौशालाओं में बढ़िया सुविधाएं दी हैं। इसमें पंखे, कूलर और साफ पानी की सुविधा दी है। गर्मी से लेकर सर्दियों में भी इन बेजुबान पशुओं को हर तरह से राहत देने की कोशिश की है। इसके साथ ही हरा चारा, भूसा की पूरी व्यवस्था है। ज्यादातर जानवर सड़क पर ऐसे ही घूमते रहते हैं। न छत, न रहने को जगह, न अच्छा खाना-पीना ही मिल पाता है। सड़क पर फेंकी हुई चीजें गाय अक्सर खा लेती है। जिससे बाद में जाकर कितनी सारी दिक्कत हो जाती है। 

इस कान्हा गौशाला में लगभग 200 से ज्यादा पशु रहते हैं। कान्हा गौशाला में नगर निगम ने हर तरह से स्पेशल सुविधाएं प्रदान की हैं। गौशाला में जहां पशु आराम करते हैं, वहां उनका टेंपरेचर भी पूरी तरह से कंट्रोल में रखा जाता है। पशुओं के रहने से लेकर नहाने, खाने-पीने का हर तरह से पूरा ध्यान रखा जाता है। 

ये भी पढ़ें-  Greater Noida News: यमुना सिटी में जापानी और कोरियन सिटी बसाने की तैयारी तेज, 4 हजार हेक्टेयर का बनेगा लैंडबैंक

First published on: Jul 24, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें