UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि दो दिन पहले ही कासगंज के इस इलाके में एक शिक्षिका ने भी आत्महत्या की थी।
गाजियाबाद में परिवार के साथ रहता था
जानकारी के मुताबिक मामला कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव गढका का है। बताया गया है कि यहां रहने वाला अजीज अपनी पत्नी निशा के साथ एनसीआर के गाजियाबाद स्थित लोनी इलाके में रहता था। पति-पत्नी लोनी में कांच का काम करते थे। दोनों के एक बेटा और एक बेटी भी थी। परिवार वालों ने बताया कि दोनों की शादी को करीब सात साल हो गए थे।
एक सप्ताह पहले की पत्नी की हत्या
अजीज के परिवार वालों ने बताया कि एक सप्ताह पहले अजीज ने अपनी पत्नी निशा की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद मंगलवार रात को वह अपने गांव गढका पहुंचा। जहां पहले उसने अपने हाथ की नस काटी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह आसपास के लोगों को जब मामले की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच
सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली थी अजीज नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में अजीज अपनी पत्नी के हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
दो दिन पहले एक शिक्षिका ने भी की आत्महत्या
बता दें कि कासगंज के इसी गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक शिक्षिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्मघाती कदम को उठाने से पहले महिला ने रोते हुए अपना एक वीडियो भी बनाया था। इसमें महिला ने अपनी ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे। तीन दिन में दो लोगों द्वारा आत्महत्या की खबरों से इलाके में सनसनी फैल गई है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
(Zolpidem)
Edited By