---विज्ञापन---

Noida News: स्वस्थ जीवन का खजाना है लाफ्टर योगा; नोएडा के जलवायु विहार में लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-21 में जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर लाफ्टर क्लब के सदस्यों की ओर से वर्ल्ड लाफ्टर-डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. कनिका, डायरेक्टर और क्लिनिकल लीड इन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, धर्मशीला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली मौजूद रहीं। कार्यक्रम में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 8, 2023 15:39
Share :
UP News, Laughter Yoga, Jalvayu Vihar, Noida News

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-21 में जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर लाफ्टर क्लब के सदस्यों की ओर से वर्ल्ड लाफ्टर-डे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. कनिका, डायरेक्टर और क्लिनिकल लीड इन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, धर्मशीला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली मौजूद रहीं। कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया।

ऐसे हुई लाफ्टर योगा की शुरुआत

क्लब की ओर से आयोजकों ने बताया कि वर्ल्ड लाफ्टर डे (WLD) हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस विशेष दिन की शुरुआत वर्ष 1998 में मुंबई में हंसी योग आंदोलन के संस्थापक डॉ. मदन कटारिया ने की थी। लाफ्टर योग आंदोलन के साथ इसकी लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में कई गुना बढ़ गई है, जो अब 120 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। उन्होंने बताया कि लाफ्टर योग शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – UP News: ग्रेटर नोएडा में महिंद्रा के शोरूम में लगी आग; दो गाड़ियां जलकर राख

---विज्ञापन---

 

डॉ कटारिया का संदेश पढ़ा गया

आयोजान ने दौरान डॉ. मदन कटारिया का संदेश भी पढ़ा गया। इसमें लिखा गया था कि जेवीसीसी लाफ्टर क्लब, नोएडा के सदस्य अशोक साहनी के नेतृत्व में विश्व हास्य दिवस मना रहे हैं। हमारा मिशन लाफ्टर योग के दैनिक अभ्यास से स्वास्थ्य, खुशी और विश्व शांति लाना है। …शुभकामनाएं।

और पढ़िए – UP News: नोएडा के जिला अस्पताल में बाथरूम से नल चोरी; 3 दिन पहले ही शिफ्ट हुए हैं सारे विभाग, वार्डों तक पहुंचा पानी

कार्यक्रम में हुए कई आयोजन

जानकारी के मुताबिक हंसने, गाने और नाचने वाले करीब 300 लाफ्टर लवर्स/उत्साही लोगों के लिए यह एक बेहतरीन कार्यक्रम था। आयोजन के मुख्य प्रायोजक वाइज फिनसर्व के कर्मचारियों द्वारा नोएडा में अन्य लाफ्टर क्लब शुरू किए गए हैं। इनके अलावा, गूंज और रॉबिनहुड आर्मी क्लब भी नोएडा में सक्रिय हैं, जो जॉय ऑफ गिविंग का अनुभव कर रहा है। कार्यक्रम में साईं स्कूल के छात्र भी शामिल हुए।

नोएडा-एनसीआर में हैं कई क्लब

सत्र के दौरान विभिन्न सकारात्मकता, शांति और सद्भाव का माहौल जलवायु विहार समेत नोएडा-एनसीआर के क्लबों में रहा। मुख्य अतिथि डॉ. कनिका का स्वागत करने के बाद लाफ्टर योग सत्र शुरू हुआ। इसमें ताली बजाना, गहरी सांस लेने के व्यायाम, बच्चों की तरह चंचल हरकतें और एक मिनट का मौन शामिल था।

क्लब के इन सदस्यों का हुआ सम्मान

इसके बाद मदन कटारिया द्वारा निर्मित बॉलीवुड लाफ्टर योगा डांस समेत कई कार्यक्रम भी हुए। सत्र का संचालन लाफ्टर एंबेसडर कमोडोर अशोक साहनी ने किया। जेएलवाई गायन मंडली ने बॉलीवुड और देशभक्ति गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने सर्वश्रेष्ठ डांसर पुष्पा, अनुराधा, नरेश और बजाज को पुरस्कार दिए। वहीं 93 साल के एमडब्ल्यूओ उपकार सिंह और देवी सोम को 20 नए नंबर जोड़ने के लिए बेस्ट लाफ्टर का पुरस्कार दिया गया ।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 08, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें