---विज्ञापन---

UP News: मुरादाबाद में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत; 26 सवारियों लेकर जा रहे टाटा मैजिक में डीसीएम ने मारी टक्कर

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक टाटा मैजिक गाड़ी में सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने अस्पताल में दम […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 7, 2023 18:54
Share :
UP News, Road Accident, Moradabad News, Uttar Pradesh Hindi News

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार दोपहर सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक टाटा मैजिक गाड़ी में सामने से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टाटा मैजिक में क्षमता से ज्यादा 26 सवारियां सवार थीं। हादसे में घायल बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

एक शादी में शामिल होने जा रहे थे लोग

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा मुरादाबाद के भोजनपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां के कोरवाकु गांव के रहने वाले एक शख्स की बहन के बेटा-बेटी की शादी थी। उसके रिश्तेदार वहां शामिल होने के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि परिवार और रिश्तेदारों ने जाने के लिए एक टाटा मैजिक को बुक कराया था। गाड़ी में बच्चों और महिलाओं समेत कुल 26 लोग सवार थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

जानकारी के अनुसार, गाड़ी जब दलतपुर-कांशीराम रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टाटा मैजिक सड़क किनारे पलट गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मुरादाबाद पुलिस की ओर से बताया गया है कि हादसे में कई और लोगों की भी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: May 07, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें