---विज्ञापन---

UP News: बिजनौर में मधुमक्खियों का जानलेवा हमला, एक की मौत, 5 लोग अस्पताल में भर्ती

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के बिजनौर (Bijnor) जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चंदन गांव में मधुमक्खियों के हमले (Bee Attack) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। खेत पर काम करके घर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 19, 2023 16:23
Share :
UP News, Bijnor, Bee Attack

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के बिजनौर (Bijnor) जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चंदन गांव में मधुमक्खियों के हमले (Bee Attack) में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

खेत पर काम करके घर लौट रहे थे पति-पत्नी

जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों के हमले में मरने वाले शख्स की पहचान उदेश कुमार (45) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ खेत पर काम करके अपने घर के लिए लौट रहा था। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उदेश को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया।

---विज्ञापन---

पत्नी की हालत गंभीर, शरीर पर कई जगह काटा

इसके साथ ही वहां मौजूद उसकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिवार और गांव वालों ने उदेश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उदेश की मौत हो गई। उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी का गंभीर हालत में नगीना सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्यूशन से लौट रही 4 लड़कियों पर मधुमक्खियों का झपट्टा

अधीक्षक पुलिस (एसपी) शहर, बिजनौर, प्रवीण कुमार रंजन ने बताया कि अन्य घायलों की पहचान नसरा (14), इकरा (16), आयशा (15) और महिमा (16) के रूप में हुई है। उन्हें भी इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी लड़कियां ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थीं।

---विज्ञापन---

गांव वालों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया

जानकारी होने पर पहुंचे गांव वालों ने लकड़ियां और घास-फूंस जलाकर धुआं किया। इसके बाद मधुमक्खियां वहां से भागीं। गांव वालों की मानें तो लोग अब अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं। बता दें कि पूर्व में भी मधुमक्खियों के हमले की खबरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा और राजस्थान के भरतपुर के बीच स्थित फतेहपुरसीकरी में भी कई बार मधुमक्खियां पर्यटकों पर हमले कर चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 19, 2023 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें